झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में फूटा 'कोरोना बम', एक दिन में मिले 562 मरीज, प्रदेश में कुल 1312 संक्रमित मिले - corona update of sahibganj

झारखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से पांव पसार रहा है. बुधवार को प्रदेश में 1312 नए कोविड -19 संक्रमित मिले. इनमें से आधे राजधानी रांची के ही हैं. जबकि सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई. सबसे चिंताजनक है कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट भी गिर गया है.

Corona's recovery rate dropped in Jharkhand
प्रदेश में कुल 1312 संक्रमित मिले

By

Published : Apr 8, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 11:51 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर सी जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 1312 नए मामले सामने आए. इसमें से 562 मरीज राजधानी रांची के ही थे.

ये भी पढ़ें-लातेहार में बिना पूंजी लगाए अच्छी कमाई कर रहे ग्रामीण, महुआ के सहारे कट रही जिंदगी

इसके अलावा जमशेदपुर में 149 मरीज पाए गए हैं तो वहीं हजारीबाग में 48, धनबाद में 68,बोकारो एवं दुमका में 39,देवघर में 34, गोड्डा में 61, गुमला में 33, जामताड़ा एवं कोडरमा में 26 लातेहार में 28, रामगढ़ में 57, साहिबगंज में 34 मरीज पाए गए हैं.

बुधवार को रांची में कोरोना ने चार की ली जान


झारखंड में कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या आठ हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है वहीं सिर्फ राजधानी रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या चार हजार से ऊपर हो चुकी है. राज्य में कोरोना की वजह से प्रतिदिन मरने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है पिछले 10 दिनों में लगभग 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं बुधवार को भी 7 मरीजों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है, जिसमें 4 मरीज रांची के रहने वाले हैं.

रिकवरी रेट भी गिरा

कोरोना के प्रतिदिन बढ़ते मामले की वजह से मरीज के ठीक होने का प्रतिशत भी गिरता जा रहा है बुधवार को राज्य का रिकवरी रेट 93.10% पर पहुंच गया है जबकि 15 दिन पूर्व तक राज्य का रिकवरी रेट 98% से ऊपर था.


ज्वाइंट डायरेक्टर भी संक्रमित

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं. लेकिन संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते दायरे में आम लोग ही नहीं बल्कि राज्य के खास लोग भी आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सचिवालय में बुधवार को कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्वाइंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर जैसे अधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है जो कि निश्चित रूप से चिंताजनक है क्योंकि अधिकारियों के संक्रमित होने से राज्य के विकास पर सीधा असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर न हों परेशान लेकिन आने वाली है बड़ी चुनौती

पूर्वी सिंहभूम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 हुई

पूर्वी सिंहभूम जिले में भी कोरोना का कहर टूट रहा है. बुधवार को कोरोना से संक्रमित 149 नए मरीज मिले. इससे जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 804 हौ गई है. वहीं यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 377 हो चुकी है.
इससे पहले शनिवार को 101 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. सोमवार को जिले में 99 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे. दूसरी ओर मंगलवार को जिले में 191 नए मरीजों की पहचान हुई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गई थी. कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इधर जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर जमशेदपुर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.

साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कोरोना से युवक की मौत

साहिबगंज जिले में कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. 40 वर्षीय युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह भाड़े के मकान में रह कर अपना जीवन यापन करता था. काम करने के दरम्यान सोमवार को उसकी तबीयत खराब हो गई. उसने कोविड जांच कराई तो पता चला वह पॉजिटिव हो गया है. होम आइसोलेट होने के बाद 24 घंटे के अंदर बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई.
युवक के मकान को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. गुरुवार को ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका दाह संस्कार कराया जाना है.

कोडरमा में कोविड जांच केंद्र

कोडरमा में 229 लोगों की जांच में 26 मिले संक्रमित

कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को जिले में 26 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस बाबत जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 24 घंटे में 229 लोगों की हुई जांच में 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में 122 में से 18, जयनगर स्वास्थ्य केंद्र में 38 में से 2, कोडरमा स्वास्थ्य केंद्र में 38 में से 4 और मरकच्चो स्वास्थ्य केंद्र में 13 लोगों की ट्रुनेट जांच में एक व्यक्ति सहित कुल 26 लोग संक्रमित मिले हैं. डॉ. शरद कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की डोज सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में दिया जा रहा है, सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर सर्दी, बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो कोरोना जांच अवश्य कराएं.

कोडरमा में 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत


कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया के 57 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह झुमरीतिलैया के 57 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके परिजन जब सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हालांकि चिकित्सक के अनुसार उसकी मौत घर में ही हो गई थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को संबंधित व्यक्ति की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

कोडरमा में 229 लोगों की जांच में 26 मिले संक्रमित

कोविड केयर हास्पिटल क्यों नहीं भेजा

जिले में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत से व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कि जब व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे घर कैसे जाने दिया गया. अस्पताल प्रबंधक ने उन्हें कोविड केयर हॉस्पिटल भेजना जरूरी क्यों नहीं समझा. बहरहाल इसी के साथ जिले में कोरोना से मौत की संख्या 30 पहुंच गई है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details