रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर सी जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 1312 नए मामले सामने आए. इसमें से 562 मरीज राजधानी रांची के ही थे.
ये भी पढ़ें-लातेहार में बिना पूंजी लगाए अच्छी कमाई कर रहे ग्रामीण, महुआ के सहारे कट रही जिंदगी
इसके अलावा जमशेदपुर में 149 मरीज पाए गए हैं तो वहीं हजारीबाग में 48, धनबाद में 68,बोकारो एवं दुमका में 39,देवघर में 34, गोड्डा में 61, गुमला में 33, जामताड़ा एवं कोडरमा में 26 लातेहार में 28, रामगढ़ में 57, साहिबगंज में 34 मरीज पाए गए हैं.
बुधवार को रांची में कोरोना ने चार की ली जान
झारखंड में कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या आठ हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है वहीं सिर्फ राजधानी रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या चार हजार से ऊपर हो चुकी है. राज्य में कोरोना की वजह से प्रतिदिन मरने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है पिछले 10 दिनों में लगभग 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं बुधवार को भी 7 मरीजों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है, जिसमें 4 मरीज रांची के रहने वाले हैं.
रिकवरी रेट भी गिरा
कोरोना के प्रतिदिन बढ़ते मामले की वजह से मरीज के ठीक होने का प्रतिशत भी गिरता जा रहा है बुधवार को राज्य का रिकवरी रेट 93.10% पर पहुंच गया है जबकि 15 दिन पूर्व तक राज्य का रिकवरी रेट 98% से ऊपर था.
ज्वाइंट डायरेक्टर भी संक्रमित
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं. लेकिन संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते दायरे में आम लोग ही नहीं बल्कि राज्य के खास लोग भी आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सचिवालय में बुधवार को कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्वाइंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर जैसे अधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है जो कि निश्चित रूप से चिंताजनक है क्योंकि अधिकारियों के संक्रमित होने से राज्य के विकास पर सीधा असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर न हों परेशान लेकिन आने वाली है बड़ी चुनौती
पूर्वी सिंहभूम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 हुई
पूर्वी सिंहभूम जिले में भी कोरोना का कहर टूट रहा है. बुधवार को कोरोना से संक्रमित 149 नए मरीज मिले. इससे जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 804 हौ गई है. वहीं यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 377 हो चुकी है.
इससे पहले शनिवार को 101 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. सोमवार को जिले में 99 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे. दूसरी ओर मंगलवार को जिले में 191 नए मरीजों की पहचान हुई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गई थी. कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इधर जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर जमशेदपुर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.