झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची SSP आवासीय कार्यालय में कोरोना विस्फोट, 35 कर्मचारी पॉजिटिव

रांची SSP आवासीय कार्यालय में कोरोना विस्फोट हो गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के आवासीय कार्यालय में कार्यरत 35 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

Corona visfot in Ranchi SSP residential office 35 employees covid 19 positive
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा

By

Published : Jan 5, 2022, 11:41 AM IST

रांचीःरांची SSP आवासीय कार्यालय में कोरोना विस्फोट हो गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के आवासीय कार्यालय में कार्यरत 35 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिन पूर्व कुछ पुलिसकर्मियों के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई तो 35 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद रांची पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना के मरीजों में ओमीक्रोन के लक्षण, रिसर्च के बाद डॉक्टरों का दावा

गंभीर लक्षण नहीं

राहत की बात है कि आवासीय कार्यालय के जो पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, उनमें किसी के लक्षण गंभीर नहीं हैं. हालांकि आवासीय कार्यालय में एक साथ 35 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की वजह से हड़कंप मचा हुआ है.

सभी विंग में निकले पॉजिटिव

बता दें कि रांची के सीनियर एसपी के आवास में एसएसपी पूरे परिवार के साथ रहते हैं, इसके अलावा इसी कैम्पस से टेक्निकल सेल, साइबर सेल और कुछ दूसरे महत्वपूर्ण विंग का संचालन होता है. संक्रमित पुलिसकर्मियों में टेक्निकल सेल, साइबर सेल और क्यूआरटी में तैनात पुलिसकर्मी सभी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी के आवासीय कार्यालय में कुल 80 पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया गया था, जिनमें से 35 संक्रमित निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details