रांची:राजधानी रांची में रविवार को वैक्सीन के लिए जहां लोग परेशान रहे. वहीं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का फ्री कॉल 104 सेवा ने भी लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. सुबह जब वैक्सीन लेने के लिए लोगों ने 104 पर कॉल कर जानकारी ली, तो उन्हें यह नहीं बताया गया कि आज शहर में सिर्फ एजी ऑफिस वर्क प्लेस पर ही टीका दिया जा रहा है, वह भी सिर्फ एजी स्टाफ को. 104 पर उन्हें रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) से लेकर कई साइट के बारे में वैक्सीन होने की जानकारी दी गई, लेकिन जब लोग वहां वैक्सीन लेने पहुंचे तो ताला लटका हुआ था.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में डॉक्टरों की कमी, क्योंकि हमारी नीतियों में ही कमी है: स्वास्थ्य सचिव
रांची सदर अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर पर पत्नी के साथ टीका लगवाने आए एस गुप्ता ने अपनी पीड़ा ईटीवी भारत के साथ शेयर की. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या ऐसे ही कोरोना की तीसरी लहर से सरकार निपटेगी? जब लोगों को वैक्सीन ही नहीं लगाया जा रहा है, तो कैसे कोरोना से निजात मिलेगा.
क्यों परेशान रहे लोग
ईटीवी भारत की टीम ने लोगों की परेशानी का कारण जानने की कोशिश की, तो रांची जिला कोरोना टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि रांची में वैक्सीन पूरी तरह समाप्त हो गई है, रविवार को शहर में सिर्फ AG office वर्क प्लेस पर वैक्सीनेशन हो रहा है, जबकि चार प्रखंड तमाड़, रातू, चान्हो और बेड़ो में ही कुछ टीका बचा था, जिसके चलते वहां टीकाकरण हुआ. उन्होंने बताया कि तमाड़ में सिर्फ 01 वायल वैक्सीन था, जिससे महज 10 लोगों को टीका दिया गया, वहीं रातू में 06 वायल, चान्हो में 22 वायल और बेड़ो में 16 वायल वैक्सीन था.