रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा देशभर में कोरोना टीकाकरण मेगा अभियान चला रही है और 2 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े को पार करने का लक्ष्य रखा गया था जिसे पूरा भी कर लिया गया है. भाजपा ने मेगा महाभियान की सफलता के लिए मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं और नेताओं को लोगों को प्रेरित कर बूथ तक लाने का निर्देश दिया था लेकिन रांची के दो वैक्सीनेशन बूथ रिम्स और सदर अस्पताल में छाया सन्नाटा यह बता रहा था कि झारखंड और खासकर रांची में पीएम मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण का मेगाभियान फीका ही रहा है.
यह भी पढ़ें:वैक्सीनेशन महाभियान: झारखंड में कोरोना टीकाकरण के आंकड़े
क्या कहते हैं सदर अस्पताल वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी?