झारखंड

jharkhand

राजधानी में कोरोना के 1410 मामले, प्रदेश में 3838 नए मरीज, शनिवार को 30 की हुई मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 8:29 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 9:43 AM IST

झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 3838 नए संक्रमित मिले. रांची में अबतक के सबसे ज्यादा 1,410 नए केस मिले हैं. राज्य में शनिवार को 30 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. राज्‍य में 24 घंटे के भीतर 1234 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए. इसके अलावा प्रदेश के पुलिसकर्मी भी संक्रमण की जद में है.

corona-update-jharkhand
कोरोना डिजाइन इमेज

रांचीः झारखंड में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. प्रदेश में शनिवार को 3838 नए संक्रमित मिले. रांची में अबतक के सर्वाधिक 1,410 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं. शनिवार को कोरोना से राज्य में 30 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जबकि राज्‍य में 24 घंटे के भीतर 1234 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं.

झारखंड में कोरोना के आंकड़े

इसे भी पढ़ें- रिम्स के पार्किंग एरिया में बनेगा ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, बढ़ाए जाएंगे 300 नए बेड

राजधानी रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम में 521 नए मामले सामने आए, कोडरमा में 193, धनबाद में 180, हजारीबाग में 160, बोकारो में 136, खूंटी में 127, रामगढ़ में 121, पश्चिमी सिंहभूम में 119, देवघर में 103 नए मरीज मिले हैं. बाकी जिलों में सौ से कम संख्या में नए मरीज पाए गए हैं.

प्रदेश में शनिवार को सबसे ज्यादा मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है. यहां कोरोना से 6 लोगों की जान गई, राजधानी रांची में 5, बोकारो में 4, खूंटी, रामगढ़, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभूम में 2-2 मौते हुईं. वहीं गढ़वा, गोड्डा, कोडरमा, लातेहार, पलामू, धनबाद और दुमका में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई.

जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 8221 7248 84
चतरा 1,805 1,440 15
देवघर 4,868 4,118 26
धनबाद 9,259 8,336 155
दुमका 2,440 1,655 22
पूर्वी सिंहभूम 24,012 20,234 411
गढ़वा 3,270 2,889 16
गिरिडीह 3,733 3,594 20
गोड्डा 2,684 2,371 17
गुमला 3,235 2,626 10
हजारीबाग 5,866 4,525 43
जामताड़ा 1,816 1,539 6
खूंटी 2,862 2,238 10
कोडरमा 4,800 3,737 36
लातेहार 2,524 2,013 10
लोहरदगा 2,246 1,873 15
पाकुड़ 1,245 1,135 4
पलामू 4,029 3,706 27
रामगढ़ 5,675 4,773 36
रांची 49,671 38,810 356
साहिबगंज 2,516 2,078 18
सरायकेला 3,912 3,772 12
सिमडेगा 2,592 2,188 13
पश्चिमी सिंहभूम 5,572 5,084 44
कुल 1,58,953 1,31,928 1,406

कोरोना की जद में राजधानी के 150 पुलिसकर्मी, चुटिया के थानेदार हुए कोरोना पॉजिटिव

रांची के पुलिसकर्मियों में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. एक के बाद एक पुलिसकर्मी और पदाधिकारी संक्रमित हो रहे हैं. चुटिया थानेदार इंस्पेक्टर रवि ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें थोड़ी परेशानी होने पर कोविड-19 का टेस्ट करवाया, इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना संक्रमण से संबंधित रिपोर्ट आने के बाद वह आइसोलेशन में है, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. 2 दिन पहले ही कांके थाना में पोस्टेड एएसआई इश्तियाक आहमद खान की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके अलावा भी कई अन्य पुलिसकर्मी से संक्रमित हुए हैं.

क्या है राज्य का आंकड़ा

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में अब तक 150 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि कई आइसोलेशन में है. झारखंड में सबसे ज्यादा स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. स्पेशल ब्रांच में 41 पुलिसकर्मी वर्तमान में संक्रमित है. वहीं झारखंड जगुआर के 11 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. अगर अलग-अलग जिलों की बात करें तो लोहरदगा से 7, जैप-10 में 4, जैप-1 में 7, दुमका में 2, साहिबगंज में 5 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. झारखंड के सरायकेला, पलामू, हजारीबाग, चतरा, धनबाद, गोंदा में फिलहाल कोई पुलिस वाला कोरोना पॉजिटिव नहीं है.

साहिबगंजः शनिवार को मिले 65 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर हुआ 420

साहिबगंज डीसी सह जिला दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में शनिवार को 65 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मरीजों में बोरिओ प्रखंड से 4, सदर प्रखंड साहिबगंज से 34, बरहरवा प्रखंड से 5, पतना प्रखंड से 14, राजमहल से 6, बरहेट प्रखंड से 1 और तालझारी से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले. इनको मिलाकर अब जिला में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 420 हो गई है. जिला के राजमहल कोविड-19 अस्पताल में 2 मरीज की मौत हो गई. इसको लेकर जिला में कोरोना से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2516 हो गई है. जबकि अब कर 2078 मरीज ठीक हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: RTPCR टेस्ट के लिए वायरोलॉजी लैब का होगा शुभारंभ, हर दिन 200 सैंपल की होगी जांच

डीसी ने लोगों से अपील की है कि लोग इससे घबराएं नहीं. बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें, और सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाएं और वैक्सीनेशन कराएं ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 6287590758, 900693963, 6436356485 का इस्तेमाल करें. किसी तरह की शिकायत पर तत्काल फोन करें. आपकी समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा.

लोहरदगाः शनिवार को मिले कोरोना के 74 नए मरीज, 2 की हुई मौत

लोहरदगा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई. जिला में पिछले 72 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 74 नए मामले सामने आए. अब जिला में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 343 हो गई है. जिला में अब तक 2248 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. सदर प्रखंड और शहरी क्षेत्र के 1422 लोग शामिल हैं.

लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 94525 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिसमें से 86715 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. अभी 5562 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. कई लोगों की रिपोर्ट पिछले 10 दिनों से भी ज्यादा समय से नहीं मिल पाई है. ज्यादातर सैंपल जांच के लिए रांची के इटकी में भेजे जा रहे हैं. वहां से जांच रिपोर्ट आने में समय लग रहा है.

इसे भी पढ़ें- रांची से इलाज के लिए लोहरदगा लाए जाएंगे मरीज, स्वास्थ्य व्यवस्था को किया जाएगा बेहतर- वित्त मंत्री

शहर के अलग-अलग वार्ड में बनाए गए हैं कंटेनमेंट जोन

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने अहम फैसला लिया. जिसमें शहर के अलग-अलग आठ क्षेत्र में आठ कंटेंटमेंट और आठ बफर जोन बनाए हैं. इन सभी क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग किए जाएंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस क्षेत्र में लोगों की सामान्य आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा. लोहरदगा में संक्रमण रोकने को लेकर प्रशासन की ओर से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. जिला उपायुक्त के निर्देश पर लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में कंटेंटमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं. इसके तहत लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 17, वार्ड संख्या 7, वार्ड संख्या 11, वार्ड संख्या 5, वार्ड संख्या 17, वार्ड संख्या 18, वार्ड संख्या 22 और वार्ड संख्या 14 में कंटेंटमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं.

जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि उक्त क्षेत्र में प्रभावी कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर इस क्षेत्र में आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए कंटेंटमेंट और बफर जोन घोषित किया गया है. इसके तहत एमओआईसी लोहरदगा की ओर से कंटेंटमेंट जोन में रह रहे लोगों को होम और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान लक्षण, संपर्क और यात्रा इतिहास को संज्ञान में रखा जाएगा. सांस लेने में गंभीर संक्रमण जैसे लक्षणों वाले लोगों की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल की ओर से की जाएगी. कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान संज्ञान में आने वाले सभी मामलों को चिकित्सकीय प्रबंधन प्रभाग अधिकारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल द्वारा किया जाएगा एवं पर्यवेक्षण सिविल सर्जन लोहरदगा करेंगे.

Last Updated : Apr 18, 2021, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details