झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 44 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 721 - झारखंड में हुई 712 कोरोना संक्रमितों की संख्या

झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 721 हो चुकी है. रामगढ़ में 19 मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक राज्य में 296 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. रांची में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 138 हो चुकी है.

corona. कोरोना
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Jun 2, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 10:25 PM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सोमंगलवार को कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 721 हो चुकी है. मंगलावर को रामगढ़ में 19, पूर्वी सिंहभूम में (जमशेदपुर) 3, पलामू में 1, गढ़वा में 1, सरायकेला में 1 मरीज, हजारीबाग में 5, बोकारो में 1, रांची में 6 और धनबाद में 9 मरीजे मिले हैं.

सरकार की तरफ से जारी की गई सूची

राज्य में सरकार एहतियात के तौर पर 91,722 लोगों को अपने निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखी हुई है. तो वहीं लगभग तीन लाख लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बता दें कि जिसप्रकार से राज्य में कोरोना की संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details