झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के ग्रामीण इलाके में मिला कोराना का मरीज, झारखंड में 7 नए मामले की पुष्टि - 4 new case of corona

Corona update in Jharkhand
Corona update in Jharkhand

By

Published : Apr 19, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 8:42 PM IST

14:50 April 19

रांची में कोरोना के चार नए मामले मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

रांची: राजधानी रांची से एक बड़ी खबर है यहां 7 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार रिम्स में रविवार को कुल 93 सैंपल आए थे जिनके जांच में चार पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि रांची के हिंदपीढ़ी के 5, बेड़ा के एक और एक सिमडेगा का मरीज है. फिलहाल जिन लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में कोरोंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने इसकी पुष्टि की है. अब झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है.

झारखंड की राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्र में भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. रांची लोहरदगा पथ पर मौजूद बेड़ो में कारोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों बेड़ो प्रखंड के अलग-अलग 4 गांव से 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया था. यह सभी दिल्ली निजामुद्दीन के जमात में शामिल होकर लौटे थे. 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद सभी को घर भेज दिया गया था. इससे पहले सभी की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. इन्हीं में से एक का सैंपल पॉजिटिव आया है. अब संबंधित मरीज को रिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती करने की कवायद शुरू हो गई है और शेष को फिर से क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी चल रही है. रिम्स में जांच के दौरान रविवार को 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए, इनमें दो हिंदपीढी, एक बेड़ो और एक सिमडेगा का मरीज है. 

Last Updated : Apr 19, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details