रांची: झारखंड में दूसरी लहर के कोरोना वायरस(Corona Virus) का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. रविवार का दिन राहत भरा दिन रहा. पूरे राज्य में कुल 81 नए मरीजों की पुष्टि हुई. पूरे राज्य के किसी भी जिले में 10 से ज्यादा मरीज नहीं पाए गए. जबकि पिछले 24 घंटे में 163 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. 26 जून को 1 मरीज की मौत हुई. राज्य में अब तक 5,111 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,030 रह गई है.
ये भी पढ़ें-Delta Variant Alert: हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, जानिए क्या है तैयारी
हजारीबाग में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार चतरा, पाकुड़ और सरायकेला में एक भी नये मरीज नहीं पाए गए हैं. वहीं, रांची में 7 मरीज, बोकारो में 5 मरीज, जमशेदपुर में 8 मरीज और सबसे अधिक हजारीबाग में 9 मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में भी छिटपुट मरीज की पुष्टि हुई है. रविवार को पूरे राज्य में सिर्फ एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
अब तक 66,69,722 लोगों ने ली वैक्सीन
27 जून को राज्य में कुल 1,20,625 लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगायी गयी. जिसमें से 56,40,980लोगों ने पहला डोज लिया. जबकि 10,28,742 लोगों ने 2nd डोज लिया है. राज्य में अब तक 66,69,722 लोगों ने टीका लिया है.
राज्य में कोरोना का ग्रोथ रेट घटा रिकवरी रेट बढ़ा
राज्य में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.03% रह गया है. वहीं, 7 डेज डबिंग 2479.94 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट(Recovery Rate) भी बढ़ कर 98.22% हो गया है. जबकि मोर्टालिटी रेट(Mortality Rate) 1.47% है.
डेल्टा प्लस वैरियंट के मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि डेल्टा प्लस वैरियंट(Delta Plus Variants) के अब तक 51 मरीज पूरे देश में पाए गए हैं. जिसमें महाराष्ट्र 22 मरीज, तमिलनाडु में 9 मरीज, मध्यप्रदेश में 7 मरीज, केरला में 3 मरीज, पंजाब में दो मरीज, गुजरात में 2 मरीज, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मरीज डेल्टा प्लस वेरिएंट(Delta Plus Variants) के पाए गए हैं.
इन राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. यदि कोई कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें अविलंब कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा. साथ ही उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया को भी अपनाई जाएगी. स्वास्थ विभाग के वरीय पदाधिकारी व आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि इन राज्यों से आने वाले संक्रमित व्यक्ति के सैंपल को 24 घंटे के भीतर होल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए आइएलएस(ILS) लैब भुवनेश्वर भेजा जाएगा ताकि कोरोना के म्यूटेंट का पता लगाया जा सके.