रांची:यदि आप अब अपना बीमा करवाना चाहते हैं तो बीमा करवाने से पहले आपको कोरोना वायरस के टेस्ट से गुजरना होगा. कोरोना वायरस टेस्ट के बाद ही बीमा कंपनी आपका बीमा करेगी. केंद्रीय मंत्रालय ने कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. जिसके बाद से ही बीमा कंपनियों ने भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. बीमा कंपनी बीमा कराने आए लोगों का पहले मेडिकल जांच करेगी, उसके बाद ही बीमा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसको लेकर एलआईसी के शाखा प्रबंधक मोहम्मद असलम अंसारी ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी कई एडवाइजरी जारी की है. इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में अगर कोई बीमा कराने पहुंचता है तो पहले उनकी मेडिकल जांच होगी. खासकर ऐसे लोगों का जो पिछले दो-तीन महीनो में विदेश दौरे से आए हैं.