झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: 2 फरवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 601 नए मरीज, 3 की मौत - corona report of jharkhand

झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हो गयी है. 2 फरवरी को 50,216 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 601 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 1189 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. तेजी से रिकवर होने से झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 3781 बची है. वहीं, 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. जिससे झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 5306 पर पहुंच गया है.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना संक्रमण

By

Published : Feb 3, 2022, 7:15 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हो गई है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो रहे हैं. जिससे झारखंड में कोरोना एक्टिव केस Active Case in Jharkhand की संख्या घट कर चार हजार से भी नीचे पहुंच गई है. राज्य में 2 फरवरी को 50,216 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 601 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 1189 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. बुधवार, 2 फरवरी को 1189 कोरोना मरीजों के रिकवर होने से झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 3781 बची है. वहीं, 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. बुधवार को कोरोना से मरने वालों में रांची से 1 और सरायकेला से 2 लोग हैं. राज्य में करीब हर रोज कोरोना से लोगों की जान जा रही है, जिससे झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 5306 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें :4 फरवरी से एक बार फिर स्कूल होंगे गुलजार, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा- जरूरी था यह कदम



राज्य के 22 जिलों में मिले नए संक्रमित: राज्य में बुधवार, 2 फरवरी को 24 में से 22 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. पाकुड़ और जामताड़ा ऐसे दो जिले रहे, जहां 2 फरवरी को कोरोना के कोई केस नहीं मिले हैं. 2 फरवरी 2022 को जहां-जहां नए केस मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा, 214 नए केस जमशेदपुर में मिले हैं. जिसके बाद रांची में 177 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.

2 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जमशेदपुर में 214, रांची में 177, सिमडेगा में 36, लातेहार में 32, धनबाद में 24, कोडरमा में 20, बोकारो में 19, पश्चिमी सिंहभूम 16, पलामू में 12, देवघर और खूंटी में 9, दुमका और गोड्डा में 7, गुमला में 6, चतरा में 4, गिरिडीह में 3, हजारीबाग, गढ़वा और सरायकेला खरसावां में 2-2 और लोहरदगा, रामगढ़ और साहिबगंज में 1-1 नए केस कोरोना के मिले हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर नए संक्रमित
जमशेदपुर 214
रांची 177
पश्चिमी सिंहभूम 16
गोड्डा 07
गुमला 06
देवघर 09
कोडरमा 20
धनबाद 24
बोकारो 19
गिरिडीह 03
चतरा 04
जामताड़ा 00
दुमका 07
सिमडेगा 36
लोहरदगा 01
पलामू 12
रामगढ़ 01
गढ़वा 02
हजारीबाग 02
पाकुड़ 00
लातेहार 32
साहिबगंज 01
खूंटी 09
सरायकेला 01



कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड : झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति थोड़ी सुधरी है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.15% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 456.47 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 97.88% और मोर्टेलिटी रेट 1.23% है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details