रांचीः राज्य में कोरोना की वजह से अब तक एक हजार मौत हुई है जोकि निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन कोरोना के कारण आई क्षति की बात करें तो जो आंकडे़ सरकार द्वारा दिए गए हैं उससे कहीं ना कहीं राहत की भी बात कही जा सकती है.
वर्तमान में अगर कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या देखी जाए तो अब तक कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या लगभग एक लाख 12 हजार तक पहुंच चुकी है तो वहीं एक लाख 9 हजार मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
अगर अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड की बात करें तो यहां पर संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या और कोरोना से मरने वाले मृतकों की संख्या में भी काफी अंतर है.
पूरे देश में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 75 लाख तक पहुंच गई है, जबकि कोरोना से मरने वाले मृतकों की संख्या भी 1 लाख 70 हजार के आंकड़े को छू रहे हैं, लेकिन झारखंड में मृतकों और कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या राष्ट्र अनुपात के हिसाब से काफी कम है.
31 मार्च को पहला मरीज
31 मार्च को झारखंड में कोरोना की पहला मरीज पाया गया था उसके बाद लगभग 31 सितंबर तक संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई क्योंकि उस वक्त प्रवासी मजदूर और बाहर से आने वाले लोगों की संख्या भी अधिक थी लेकिन धीरे-धीरे जब बाहर से आने वाले लोगों का आगमन कम हुआ तो झारखंड में भी संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होने लगे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,12,121, अब तक 1,004 संक्रमितों की मौत