झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची जिला कोविड अस्पताल में कोरोना के 02 मरीजः धीरे-धीरे सामान्य होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

झारखंड में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. रांची जिला कोविड अस्पताल में कोरोना के मरीज कम हो रहे हैं. फिलहाल यहां सिर्फ कोरोना के 02 मरीज हैं. आने वाले दिनों में जिला कोविड अस्पताल सामान्य हॉस्पिटल में तब्दील होने के आसार हैं.

corona-patients-decreasing-in-ranchi-district-covid-hospital
रांची जिला कोविड अस्पताल

By

Published : Feb 8, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 7:42 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना का संक्रमण कमांड में है. अब जिला के कोविड अस्पतालों में गिनती के एक्टिव मरीज भर्ती हैं. रांची सदर अस्पताल के चौथे और पांचवें तल्ले के कोविड वार्ड को बंद कर दिया गया है. रांची के जिला अस्पताल जिसे कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया था, वहां सिर्फ दो कोरोना मरीज भर्ती हैं. इसी तरह डोरंडा स्थित रेसालदार बाबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे कोविड अस्पताल बनाया गया था, वहां एक भी मरीज कोरोना के नहीं हैं. रांची सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार के अनुसार दोनों अस्पताल शीघ्र ही सामान्य अस्पताल के रूप में काम करने लगेंगे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 280 नए मरीज मिले, दो की मौत


रांची सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि सिर्फ खेलगांव स्थित कला भवन में चल रहा कोविड अस्पताल चलता रहेगा. क्योंकि यहां कोरोना पॉजिटिव कैदियों को रखा जाता है. कोरोना मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए कोरोना अस्पताल में पदस्थापित किए गए सभी डॉक्टर्स, नर्स और सीएचओ की मूल स्थान पर वापसी जल्द की जाएगी. रिम्स के कोविड सेंटर में 19 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जबकि एक म्युकर माइकोसिस का मरीज भर्ती है.

जानकारी देते सिविल सर्जन



रांची में एक्टिव केस की संख्या 805ः रांची जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 805 हैं पर इसमें से ज्यादातर में किसी प्रकार का लक्षण नहीं है और वह कोरोना किट के साथ अपने घर में आइसोलेट हैं. ऐसे में अब स्वास्थ्य सेवाओं को सामान्य दिनों की तरह चलाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. रांची सिविल सर्जन ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य सेवाएं दो तीन दिनों में सामान्य हो जाएगी. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में झारखंड में कोरोना की रफ्तार पर कंट्रोल किया गया है.

Last Updated : Feb 8, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details