झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में भी बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप, RIMS प्रबंधन ने कसी कमर - झारखंड में कोरोना के बढ़ोतरी की संभावना

देश में फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसे लेकर झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष व्यवस्था कर ली है, ताकि अगर कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी होती है तो व्यवस्था को लेकर मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

Corona outbreak will also increase in Jharkhand
झारखंड में भी बढ़ेगा कोरोना का प्रकोप

By

Published : Mar 13, 2021, 8:56 PM IST

रांची: देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में भी कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष व्यवस्था कर ली है, ताकि अगर कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी होती है तो व्यवस्था को लेकर मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वर्तमान की बात करें तो फिलहाल राजधानी रांची में 300 से ज्यादा मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी बुजुर्ग की तबीयत, रिम्स रेफर

राज्य में फिलहाल 511 कोरोना के हैं एक्टिव मरीज

पूर्वी सिंहभूम में एक्टिव मरीजों की संख्या 68 है. इसके अलावा बोकारो और धनबाद में 19, देवघर में 10, दुमका लातेहार और सरायकेला में 7, चतरा और सिमडेगा में 3, हजारीबाग में 4, जामताड़ा में 5, कोडरमा और चाईबासा में 1 एक्टिव मरीज है.

राज्य में फिलहाल 511 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. वहीं, शुक्रवार को भी लगभग 60 नए संक्रमित मरीज पाए गए. इसे लेकर रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके सिन्हा बताते हैं कि जिस तरह से देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में अभी का समय महत्वपूर्ण है कि लोग ज्यादा एहतियात बरतें. जिस तरह से पूर्व में लोग चेहरे पर मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते थे, वैसे ही अभी भी उन सभी प्रक्रिया को जारी रखने की जरुरत है.


नए मरीजों के बढ़ने की संभावना अत्यधिक
चिकित्सक डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि रिम्स में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है, ताकि विपरीत परिस्थिति में भी मरीजों का इलाज होता रहे. वहीं, रिम्स के ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य बताते हैं कि वर्तमान का समय काफी खतरनाक है, क्योंकि पिछली बार भी इसी मौसम में कोरोना का प्रकोप बढ़ा था और इस बार भी जिस तरह से देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मरीज देखे जा रहे हैं, इससे झारखंड में भी मरीजों के बढ़ने की अत्यधिक संभावना है.

ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशनः राज्यपाल द्रौपदी ने ली कोरोना वैक्सीन, सदर अस्पताल में लगवाया टीका


एहतियात बरतने की जरूरत
डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि होली के मौसम में लोग गैदरिंग अत्यधिक करते हैं. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन होता है और त्योहार होने की वजह से लोग एक दूसरे के घरों में आना जाना भी ज्यादा करते हैं. रंग लगाने के पारंपरिक पद्धति को देखें तो लोग एक दूसरे को छूकर ही रंग लगाते हैं जो कि कोरोना फैलने के लिहाज से काफी खतरनाक है, इसलिए लोगों को होली में एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए एहतियात के साथ ही होली खेलें.

एक दिन में 25 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले
पिछले एक दिन में पूरे देश में 25 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कड़ाई बरती है. इसी के मद्देनजर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ट्रूनेट और आरटीपीसीआर मशीन से कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है, ताकि संक्रमित मरीज को शहर में प्रवेश करने से पहले ही रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details