झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: 31 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 638 नए मरीज, एक की मौत - corona in jharkhand

झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार काफी कम हो गयी है. 31 जनवरी को राज्य में जहां 52,435 सैंपल की जांच में 638 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं धनबाद में कोरोना से एक मौत भी हुई है. हलांकि, राज्य में 1,874 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 5,258 बची है.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना

By

Published : Feb 1, 2022, 7:02 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 7:09 AM IST

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार काफी कम हो गयी है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब एक्टिव केस की संख्या घट कर पांच हजार के करीब पहुंच गयी है. 31 जनवरी को राज्य में जहां 52,435 सैंपल की जांच में 638 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं धनबाद में कोरोना से एक मौत भी हुई है. हलांकि, राज्य में 1,874 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 5,258 बची है.

यह भी पढ़ें :झारखंड में 22 माह बाद कक्षा एक से होगी पढ़ाई, रांची समेत 7 जिलों में 9वीं क्लास से छूट


राज्य के 21 जिलों में मिले नए संक्रमित: सोमवार, 31 जनवरी को राज्य के 24 में से 21 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. लातेहार, गिरिडीह और जामताड़ा ऐसे तीन जिले रहे जहां 31 जनवरी को कोई केस नहीं मिला है. 31 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं. उसमें सबसे ज्यादा, 226 नए केस जमशेदपुर में मिले हैं. वहीं रांची में 165 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.


31 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जमशेदपुर में 226, रांची में 165, पश्चिमी सिंहभूम में 47, दुमका में 37, चतरा में 29, बोकारो में 24, धनबाद में 21, कोडरमा में 16, देवघर में 13, सिमडेगा में 10, लोहरदगा में 9, गोड्डा और गुमला में 8-8, पलामू में 7, रामगढ़ में 4, गढ़वा, हजारीबाग और पाकुड़ में 3-3, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां में 2-2 और खूंटी में 1 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर नए संक्रमित
जमशेदपुर 226
रांची 165
पूर्वी सिंहभूम 47
गोड्डा 08
गुमला 08
देवघर 13
कोडरमा 16
धनबाद 21
बोकारो 24
गिरिडीह 00
चतरा 29
जामताड़ा 00
दुमका 37
सिमडेगा 10
लोहरदगा 09
पलामू 07
रामगढ़ 04
गढ़वा 03
हजारीबाग 03
पाकुड़ 03
लातेहार 00
साहिबगंज 02
खूंटी 01
सरायकेला 02


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: राज्य में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति मामूली रूप से थोड़ी सुधरी है. राज्य में 7 दिनों का ग्रोथ रेट 0.18% है, वहीं 7 दिनों का डबलिंग रेट 395.75 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 97.53% है. मोर्टेलिटी रेट 1.23 % है.

Last Updated : Feb 1, 2022, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details