Jharkhand Corona Updates: 31 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 638 नए मरीज, एक की मौत
झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार काफी कम हो गयी है. 31 जनवरी को राज्य में जहां 52,435 सैंपल की जांच में 638 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं धनबाद में कोरोना से एक मौत भी हुई है. हलांकि, राज्य में 1,874 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 5,258 बची है.
झारखंड में कोरोना
By
Published : Feb 1, 2022, 7:02 AM IST
|
Updated : Feb 1, 2022, 7:09 AM IST
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार काफी कम हो गयी है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब एक्टिव केस की संख्या घट कर पांच हजार के करीब पहुंच गयी है. 31 जनवरी को राज्य में जहां 52,435 सैंपल की जांच में 638 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं धनबाद में कोरोना से एक मौत भी हुई है. हलांकि, राज्य में 1,874 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 5,258 बची है.
राज्य के 21 जिलों में मिले नए संक्रमित: सोमवार, 31 जनवरी को राज्य के 24 में से 21 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. लातेहार, गिरिडीह और जामताड़ा ऐसे तीन जिले रहे जहां 31 जनवरी को कोई केस नहीं मिला है. 31 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं. उसमें सबसे ज्यादा, 226 नए केस जमशेदपुर में मिले हैं. वहीं रांची में 165 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.
31 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जमशेदपुर में 226, रांची में 165, पश्चिमी सिंहभूम में 47, दुमका में 37, चतरा में 29, बोकारो में 24, धनबाद में 21, कोडरमा में 16, देवघर में 13, सिमडेगा में 10, लोहरदगा में 9, गोड्डा और गुमला में 8-8, पलामू में 7, रामगढ़ में 4, गढ़वा, हजारीबाग और पाकुड़ में 3-3, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां में 2-2 और खूंटी में 1 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है.
अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर
नए संक्रमित
जमशेदपुर
226
रांची
165
पूर्वी सिंहभूम
47
गोड्डा
08
गुमला
08
देवघर
13
कोडरमा
16
धनबाद
21
बोकारो
24
गिरिडीह
00
चतरा
29
जामताड़ा
00
दुमका
37
सिमडेगा
10
लोहरदगा
09
पलामू
07
रामगढ़
04
गढ़वा
03
हजारीबाग
03
पाकुड़
03
लातेहार
00
साहिबगंज
02
खूंटी
01
सरायकेला
02
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: राज्य में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति मामूली रूप से थोड़ी सुधरी है. राज्य में 7 दिनों का ग्रोथ रेट 0.18% है, वहीं 7 दिनों का डबलिंग रेट 395.75 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 97.53% है. मोर्टेलिटी रेट 1.23 % है.