रांचीः गुरुवार 07 जुलाई को झारखंड में सिर्फ 7079 सैंपल की जांच में राज्य में कोरोना संक्रमण के 102 नए केस मिले (Jharkhand Corona Updates) हैं. इस दौरान 56 पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बावजूद भी राज्य में एक्टिव केस की संख्या 07 जुलाई को बढ़कर 468 हो गयी (468 ACTIVE CASES) है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: बुधवार को मिले 92 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 422
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट (corona update report) के अनुसार गुरुवार 07 जुलाई 2022 को इस वर्ष का एक दिन में सबसे ज्यादा 102 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई. वहीं 56 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. 07 जुलाई को सबसे अधिक 39 संक्रमित रांची में मिले हैं. जबकि जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में 19, देवघर में 11, बोकारो में 09, गोड्डा में 07, हजारीबाग में 09, कोडरमा में 01, लातेहार में 02, रामगढ़ में 01, सरायकेला में 03 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इन जिलों में ठीक हुए कोरोना संक्रमितः 07 जुलाई को राज्य में 56 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसमें बोकारो में 05, देवघर में 09, धनबाद में 01, जमशेदपुर में 08, हजारीबाग में 03, लातेहार में 03, रामगढ़ में 01, कोडरमा 01, पलामू 02 और रांची में 23 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.
18 जिलों में हैं एक्टिव केसः बोकारो में 20, चतरा में 03, देवघर में 61, धनबाद में 05, दुमका में 03, गोड्डा में 05, जमशेदपुर में 112, गोड्डा में 20, गुमला में 17, हजारीबाग में 20, लातेहार में 04, जामताड़ा में 01, कोडरमा में 03, रामगढ़ में 09, रांची 172, सरायकेला में 19, सिमडेगा में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना के एक्टिव केस झारखंड में हैं.
राज्य में अब तक 2.21 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टः झारखंड में अभी तक 02 करोड़ 21 लाख 91 हजार 364 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. जिसमें 02 करोड़ 21 लाख 90 हजार 581 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें अबतक 04 लाख 36 हजार 384 सैंपल पॉजिटिव मिला है. इनमें से 04 लाख 30 हजार 595 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं. अबतक 5321 लोगों की मौत झारखंड राज्य में कोरोना से हुई है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार जहां 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं डबलिंग डेज 5672 दिन से घटकर 5672 का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.69% से घटकर 98.68% हो गया है जबकि मोर्टेलिटी रेट अभी भी 1.22% है.
झारखंड में कोरोना टीकाकरणः 07 जुलाई तक राज्य में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा इस तरह है. झारखंड में 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 8,59,689 (54%) ने पहला डोज और 3 लाख 56 हजार 058 (22%) ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में 14,79,010 लोगों ने (62%) पहला और 08 लाख 85 हजार 585 (37%) ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 02 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से सभी ने पहला डोज और 01 करोड़ 55 लाख 79 हजार 615 (74%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.