रांची: कोरोना को लेकर प्रदेश में शासन व्यवस्था बदली हुई है. आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. इसी क्रम में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने राज्य के सभी सिविल कोर्ट के जिला प्रधान जज के साथ बैठक कर हालचाल लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश ने सभी जिला जजों से अद्यतन स्थिति का ब्यौरा मांगा. उन्होंने सभी जिला जज को एक रिपोर्ट पेश करने को भी कहा.
उन्होंने पूछा कि सभी जिला से कितनी बेल मिली . बेलर न होने के कारण कितने आरोपी जेल से नहीं निकल पाए हैं. इसकी सूची भेजने को कहा है. कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने राज्य के सभी सिविल कोर्ट के जिला प्रधान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
बैठक में उन्होंने सभी जिला के प्रधान जिला जज से बारी-बारी से सिविल कोर्ट के बारे में जानकारी मांगी. सभी ने बारी-बारी से उन्हें अपने सिविल कोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी सिविल कोर्ट के प्रधान जज को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उठाए जाने वाले कदम में जो भी कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं, उसके बारे में जानकारी ली.
साथ ही सभी को कोरोना वायरस की इस विकट परिस्थिति में इससे बचाव के सभी एहतियात बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी जिलो से यह भी जानकारी मांगी.