रांची: झारखंड में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटों में राज्य में हुए 18,863 सैम्पल की जांच में सिर्फ राजधानी रांची में कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं. जबकि अन्य 23 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. इस दौरान राज्यभर में 42 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 200 हो गयी है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना की भी राजधानी बनी रांची, राज्यभर में रांची से हैं सबसे ज्यादा केस!
23 जिलों में नहीं मिला नया कोरोना केस:राज्य में सोमवार, 14 मार्च को 24 में से 23 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले हैं. रांची एकमात्र जिला है जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: पिछले चार दिनों में राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 6894.67 दिनों का हो गया है. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.73% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.
झारखंड में टीकाकरण: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination in Jharkhand) आंकड़ों के मुताबिक 13 मार्च तक हेल्थ केयर वर्कर्स ग्रुप में 2,08,385 को पहला, 1,90,471 को दूसरा और 67,924 को बूस्टर डोज दिया गया है. फ्रंटलाइन वर्कर्स ग्रुप में 3,66,924 को पहला, 3,31,262 को दूसरा और 87,919 को बूस्टर डोज दिया जा चुका है. 15 से 17 वर्ष के किशोर वाले ग्रुप में 13,09,216 को पहला डोज, 5,86,617 को दूसरा डोज दिया गया है. 18 से 44 वर्ष उम्र समूह में 1,37,48,507 को पहला डोज, 88,43,748 को दूसरा डोज दिया गया है. 45 से 59 वर्ष उम्र समूह में 41,63,954 लोगों को पहला डोज, 31,26,424 को दूसरा डोज दिया गया है. इसी तरह 60 वर्ष और उससे उपर के समूह में 25,48,479 लोगों को पहला, 18,70,403 लोगों को दूसरा और 83,484 लोगो को बूस्टर डोज दिया गया है.