Jharkhand Corona Updates: बुधवार को झारखंड में कोरोना के महज 47 नए मामले, एक्टिव केस 566 - Ranchi News in Hindi
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं. बुधवार, 23 फरवरी को राज्य में महज 47 नए केस मिले हैं. वहीं 105 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 566 रह गई है.
Corona Update
By
Published : Feb 24, 2022, 6:47 AM IST
रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. बुधवार, 23 फरवरी को 43,011 सैंपल की जांच में 47 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 101 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. बुधवार को राज्य के 11 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. अब झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 566 रह गई है.
इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस:राज्य में बुधवार 23 फरवरी को 24 में से 13 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. देवघर, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 11 जिले हैं, जहां कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है. बुधवार को जिन जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा यानी 14 नए केस रांची में मिले हैं.
किस जिले में कितने नए केस मिले:स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रांची में 14, चतरा में 7, बोकारो और खूंटी में 5-5, गढ़वा में 4, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा और पलामू में 2-2 और पूर्वी सिंहभूम, दुमका, गोड्डा और रामगढ़ में 1-1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर
नए संक्रमित
पूर्वी सिंहभूम
01
रांची
14
पश्चिमी सिंहभूम
00
गोड्डा
01
गुमला
00
देवघर
00
कोडरमा
02
धनबाद
00
बोकारो
05
गिरिडीह
02
चतरा
07
जामताड़ा
00
दुमका
01
सिमडेगा
00
लोहरदगा
00
पलामू
02
रामगढ़
01
गढ़वा
04
हजारीबाग
02
पाकुड़
00
लातेहार
00
साहिबगंज
00
खूंटी
05
सरायकेला
00
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद लगातार बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति काफी बेहतर हो गई है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 5512.08 दिनों का हो गया है. झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.64% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.