झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र की जनविरोधी नीतियों से लोगों को जागरूक करेगी कांग्रेस, राजीव गांधी जयंती पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

20 अगस्त को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती (Rajiv Gandhi's birth anniversary) है. जिसे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाएंगे. इसके अलावा बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस लोगों को जागरूक करेगी.

press conference held at congress state head quarter in ranchi
राजीव गांधी जयंती: केंद्र की जनविरोधी नीतियों से लोगों को जागरुक करेगी कांग्रेस, जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

By

Published : Aug 18, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 8:23 AM IST

रांची:कांग्रेस 20 अगस्त को राजधानी रांची में जगन्नाथपुर थाने के सामने राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक पार्क लोगों को समर्पित करेगी. इस पार्क का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव करेंगे. राजीव गांधी जयंती के मौके पर राज्य के कई हिस्सों में विचार गोष्ठी, रक्तदान शिविर, अस्पताल और गरीबों के बीच फल का वितरण समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिसकी रूपरेखा तय की जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि लोगों को महंगाई और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का यह बयान पूरी तरह से तथ्यों से परे है कि तेल बॉन्ड के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है.

इसे भी पढ़ें-जनेश्वर मिश्र की जयंती : सपा ने निकाली साइकिल यात्रा,400 सीटें जीतने का दावा

कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि हकीकत ये है कि मोदी सरकार के सब्सिडी घटाने और कर बढ़ाने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी की ‘झूठ से बैर नहीं, सच की खैर नहीं’ वाली नीति पर अमल कर रही हैं. अब तक के सबसे उच्चस्तर पर पहुंचे पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में इंधन पर दी गई भारी सब्सिडी के एवज में किए जा रहे भुगतान के कारण उनके हाथ बंधे हुए हैं. जबकि सच्चाई ये है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और केरोसिन की बिक्री उनकी वास्तविक लागत से काफी कम दाम पर की गई थी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-फिल्म आलोचक चिदानंद दासगुप्ता की शताब्दी जयंती पर अवॉर्ड और प्रदर्शनी

तेल की कीमत कम करने की मांग

कांग्रेस ने मांग कि है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के कारण देश की जनता को इसका लाभ मिले और तेल की कीमतें कम हों. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए और 2014 में जो तेल की कीमतें थी वही कीमत रखी जाए. इससे सीधे 30 रुपये प्रति लीटर कम हो जाऐंगे.

Last Updated : Aug 19, 2021, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details