रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से मिनिमम बेसिक इनकम के तहत, साल में 72 हजार रुपये दिए जाने की योजना को लेकर, बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शनिवार को कहा है कि इस योजना से नए घोटाले की शुरुआत होगी. जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के बयान जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस दिए हुए वादे को हर हाल में पूरा करती है और सरकार बनने के बाद मिनिमम बेसिक इनकम की योजना को भी लाकर रहेगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में दिए गए वचन को निभाया है. साथ ही किसानों के कर्ज माफी का वादा को 10 दिनों के अंदर पूरा किया. उसी तरह मिनिमम बेसिक इनकम की योजना से बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा और इसे लागू भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व आरबीआई के चीफ ने भी माना है कि यह क्रांतिकारी योजना है.