झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कांग्रेस मनाएगी अंबेडकर जयंती, कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन - birth anniversary of Baba Bhimrao Ambedkar

रांची में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का जयंती समारोह 14 अप्रैल को झारखंड कांग्रेस मनाएगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

Congress will celebrate birth anniversary of Baba Bhimrao Ambedkar
कांग्रेस मनाएगी बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती

By

Published : Apr 13, 2021, 11:38 PM IST

रांची:संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का जयंती समारोह समता दिवस के रुप में बुधवार 14 अप्रैल को झारखंड कांग्रेस मनाएगी. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या में जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें-सरायकेला: डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सभा, दी गई श्रद्धांजलि

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए बाबासाहब की जयंती सीमित संख्या में मनाई जाए. इसमें 50 से ज्यादा लोग ना रहें. सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर कर्यक्रम आयोजित करना है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस नेता निरंजन पासवान ने बताया कि कार्यक्रम समारोह में बाबासाहब के विचारों को लेकर वक्ता अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखेंगे.

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, आयोजन समिति के सुरेश राम, निरंजन पासवान, चंदन बैठा, राजू राम, संजय पासवान, किशोर नायक, नीरज भोक्ता, गौरी शंकर मुंडा, रवींद्र कुमार और मो. आरिफ उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details