झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JEE और NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर, 28 अगस्त को कांग्रेस करेगी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन - कांग्रेस करेगी परीक्षाओं के खिलाफ प्रदर्शन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर जेईई और नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर रांची में कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालय में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों में प्रदर्शन करेंगे. जेपीसीसी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से एक पत्र जारी कर 28 अगस्त को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.

CONGRESS TO PROTEST AGAINST CONDUCTING OF EXAMS, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Aug 27, 2020, 4:24 PM IST

रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर जेईई और नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर 28 अगस्त को रांची समेत सभी जिला मुख्यालय में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के सामने प्रदर्शन किया जाएगा. जबकि स्पीक अप स्टूडेंट सेफ्टी के माध्यम से सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कैंपेन अभियान चलाया जाएगा.

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जेईई और नीट परीक्षा का आयोजन नहीं होना चाहिए. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बुधवार को झारखंड समेत देश के अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनकी राय ली है, जिसमें सभी ने परीक्षा के आयोजन के खिलाफ सामूहिक रूप से आंदोलन शुरू करने की बात कही थी. इसी के तहत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से एक पत्र जारी कर 28 अगस्त को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.

स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर चिंतित

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जेईई और नीट को फिलहाल स्थगित करने की वकालत करते हुए कहा है कि इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र-छात्राएं अपने स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर चिंतित हैं. वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण, महामारी में परिवहन और आवास की कमी समेत असम, बिहार में बाढ़ से तबाही की स्थिति है. भारत सरकार को सभी पक्षों की बात सुनकर एक सार्थक समाधान निकालना चाहिए. साथ ही छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

और पढें-आज लालू यादव से मिलेंगे तेज प्रताप यादव, विधानसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा

स्टूडेंट सेफ्टी को लेकर ऑनलाइन कैंपेन

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे और राजेश गुप्ता छोटू ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार की ओर से आयोजित जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन की घोषणा हुई है, जिसका इस कोरोना महामारी और इसके दिशा-निर्देश को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा है. झारखंड कांग्रेस ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में निर्णय लिया है कि 28 अगस्त को स्पीक फॉर स्टूडेंट सेफ्टी को लेकर ऑनलाइन कैंपेन चलाएगी. इसके तहत सुबह 10 बजे से सोशल मीडिया के के माध्यम से पार्टी के नेता, कार्यकर्ता छात्रों के हित में अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details