झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने CM पर कसा तंज, कहा- वो ऐसे परीक्षार्थी हैं, जो लेते हैं गेस पेपर का सहारा - रांची न्यूज

रांची में लोकसभा की 14 सीट पर जीत के दावे पर कांग्रेस ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत वैसे परीक्षार्थी की तरह है जो सिलेबस कम्प्लीट नहीं करने पर गेस पेपर का सहारा लेते हैं.

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा

By

Published : Mar 31, 2019, 3:06 PM IST

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा
रांची: मुख्यमंत्री के लोकसभा की 14 सीट पर जीत के दावे पर कांग्रेस ने तंज कसा है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री वैसे परीक्षार्थी हैं, जो सिलेबस पूरा नहीं करने पर गेस पेपर का सहारा लेते हैं.

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के राज्य की सभी14 लोकसभा सीट पर जीत के दावे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की हालत वैसे परीक्षार्थी की तरह है जो सिलेबस कम्प्लीट नहीं करने पर गेस पेपर का सहारा लेते हैं. अगर कागज पर लिख कर ही वो जीत का दावा कर रहे हैं, तो यह जीत उन्हें मुबारक हो. लेकिन जनता ने पिछले उपचुनावों में बीजेपी को जिस तरह सबक सिखया है. उसी तरह इस लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जवाब देगी. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि सभी14 लोकसभा सीट में महागठबंधन की जीत होनी तय है.

बता दें कि कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि कागज पर लिखकर रख लो कि जीत हमारी होगी. लेकिन कांग्रेस कैंडिडेट विक्सल कोंगाडी ने जीत हासिल की थी. इससे पहले भी गोमिया और सिल्ली के विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी और उनके घटक दल के दावे पूरी तरह फेल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details