झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- जिन पैसों को गिनाया उससे 'सोने की लंका' बन सकता है झारखंड

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज लातेहार में अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की 5 साल की उपलब्धियां गिनाई हैं. वहीं, अमित शाह के बयानों को झूठा बताते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. जनता बीजेपी की झूठी बुनियाद को समझ चुकी है और चुनाव में करारा जवाब देगी.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे

By

Published : Nov 21, 2019, 5:47 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में अब आरोप-प्रत्यारोप का खेल जोर पकड़ चुका है. एक तरफ जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज झारखंड का दौरा कर सभा को संबोधित किया और झारखंड में बीजेपी की 5 साल की उपल्बधियों को गिनाया. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने उनके बयानों का पलटवार करते हुए तीखे तंज कसे हैं.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने तीखे वार करते हुए कहा कि योजनाओं के तहत खर्च किए गए जिन पैसों को अमित शाह ने गिनवाया है, अगर उसे जोड़ा जाए तो सोने के झारखंड का निर्माण हो सकता है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिर्फ झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म होने की बात कही है, जबकि चुनाव आयोग ने नक्सल गतिविधियों का हवाला देते हुए ही 5 चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. ऐसे में उनकी बातें पूरी तरह झूठी साबित हो रही हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी झूठ की बुनियाद पर खड़ी है. जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें-अमित शाह ने लातेहार में उठाया धारा 370 और राम मंदिर का मुद्दा, कहा- सालों से अटका रही थी कांग्रेस


प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने अमित शाह से जवाब मांगते हुए कह कि उन्होंने डबल इंजन की सरकार के विकास का दावा तो किया है, लेकिन पहले उन्हें जनता को पलामू के कनहर परियोजना में हुए नुकसान का जवाब देना चाहिए. भूख से मौत, किसानों की आत्महत्या, मॉब लिंचिंग जैसी बढ़ती घटनाओं के लिए डबल इंजन की सरकार ने क्या काम किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जो बहस की चुनौती दी है, उसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details