रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में अब आरोप-प्रत्यारोप का खेल जोर पकड़ चुका है. एक तरफ जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज झारखंड का दौरा कर सभा को संबोधित किया और झारखंड में बीजेपी की 5 साल की उपल्बधियों को गिनाया. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने उनके बयानों का पलटवार करते हुए तीखे तंज कसे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने तीखे वार करते हुए कहा कि योजनाओं के तहत खर्च किए गए जिन पैसों को अमित शाह ने गिनवाया है, अगर उसे जोड़ा जाए तो सोने के झारखंड का निर्माण हो सकता है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिर्फ झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म होने की बात कही है, जबकि चुनाव आयोग ने नक्सल गतिविधियों का हवाला देते हुए ही 5 चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. ऐसे में उनकी बातें पूरी तरह झूठी साबित हो रही हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी झूठ की बुनियाद पर खड़ी है. जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी.