रांची: देवघर एयरपोर्ट पर बिना एटीसी क्लीयरेंस के उड़ान भरने के मामले (Deoghar airport dispute) में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे विवादों में हैं और उनपर केस दर्ज करने के लिए आवेदन भी किया गया है. अब इस विवाद में झारखंड कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध और जबरन एटीसी क्लीयरेंस के बाद साफ हो गया है कि भाजपा और निशिकांत दुबे को लोगों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है.
देवघर एयरपोर्ट विवाद में कूदी कांग्रेस, कहा- भाजपा के फितरत में है सुरक्षा से खिलवाड़ - निशिकांत दुबे झारखंड
देवघर एयरपोर्ट विवाद (Deoghar airport dispute) में फंसे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे समेत 9 लोगों को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा से खिलवाड़ करना बीजेपी की फितरत है. इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से की गई कार्रवाई को भी सही बताया है.
इसे भी पढ़ें:सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन, जानिए क्या है मामला
सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना बीजेपी की फितरत: कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बीजेपी की फितरत में है. चाहे बात एयरपोर्ट की सुरक्षा की हो या फिर देश की सुरक्षा की. हमेशा इन लोगों ने खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जो संज्ञान लिया है, वह बहुत अच्छा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जबरदस्ती क्लीयरेंस लिया है, यह एक बहुत गंभीर मामला है.