झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर एयरपोर्ट विवाद में कूदी कांग्रेस, कहा- भाजपा के फितरत में है सुरक्षा से खिलवाड़

देवघर एयरपोर्ट विवाद (Deoghar airport dispute) में फंसे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे समेत 9 लोगों को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा से खिलवाड़ करना बीजेपी की फितरत है. इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से की गई कार्रवाई को भी सही बताया है.

Deoghar airport dispute
Deoghar airport dispute

By

Published : Sep 3, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 3:02 PM IST

रांची: देवघर एयरपोर्ट पर बिना एटीसी क्लीयरेंस के उड़ान भरने के मामले (Deoghar airport dispute) में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे विवादों में हैं और उनपर केस दर्ज करने के लिए आवेदन भी किया गया है. अब इस विवाद में झारखंड कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध और जबरन एटीसी क्लीयरेंस के बाद साफ हो गया है कि भाजपा और निशिकांत दुबे को लोगों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है.

इसे भी पढ़ें:सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन, जानिए क्या है मामला


सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना बीजेपी की फितरत: कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बीजेपी की फितरत में है. चाहे बात एयरपोर्ट की सुरक्षा की हो या फिर देश की सुरक्षा की. हमेशा इन लोगों ने खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जो संज्ञान लिया है, वह बहुत अच्छा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जबरदस्ती क्लीयरेंस लिया है, यह एक बहुत गंभीर मामला है.

प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा
एटीसी रूम में जबरन घुसने का आरोप: बुधवार को देर शाम उड़ान के लिए क्लीयरेंस लेने को लेकर हुए विवाद में देवघर एयरपोर्ट पर संपूर्ण सुरक्षा प्रभारी डीएसपी सुमन आनंद ने कुंडा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. देवघर एयरपोर्ट के एटीसी रूम में जबरन घुसने के आरोप में सांसद निशिकांत दुबे, उनके दोनों बेटे, सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा और एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा सहित कई लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
Last Updated : Sep 3, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details