झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सार्वजनिक रूप से मांगे माफी - बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि अगर बीजेपी में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें पार्टी से कान पकड़ कर बाहर कर देना चाहिए.

Congress retaliated on Nishikant Dubey statement
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 15, 2020, 5:18 PM IST

रांची: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने रविवार को निशिकांत दुबे के दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति की पराकाष्ठा को पार कर दिया है. एक जनप्रतिनिधि के बोल बिगड़ गए हैं.

देखें पूरी खबर
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि अगर बीजेपी में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें पार्टी से कान पकड़ कर बाहर कर देना चाहिए. राजनीति में इस तरह की भाषा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे कभी कहते हैं सरकार गिर जाएगी तो कभी अनर्गल बयानबाजी करते हैं, जिसे जनता देख रही है.

ये भी देखें- BJP सांसद का बड़ा बयान, कहा- बाबा मंदिर में प्रवेश के दौरान होता है भेदभाव

आलोक दुबे ने कहा कि इस तरह की भाषा राजनीति में पहली बार सुनने को मिल रही है. निशिकांत दुबे को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details