रांची: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने रविवार को निशिकांत दुबे के दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति की पराकाष्ठा को पार कर दिया है. एक जनप्रतिनिधि के बोल बिगड़ गए हैं.
निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सार्वजनिक रूप से मांगे माफी - बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि अगर बीजेपी में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें पार्टी से कान पकड़ कर बाहर कर देना चाहिए.
डिजाइन इमेज
ये भी देखें- BJP सांसद का बड़ा बयान, कहा- बाबा मंदिर में प्रवेश के दौरान होता है भेदभाव
आलोक दुबे ने कहा कि इस तरह की भाषा राजनीति में पहली बार सुनने को मिल रही है. निशिकांत दुबे को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.