झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः योग शिक्षिका पर बाबूलाल मरांडी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, दी ये नसीहत - Politics intensified on yoga teacher Rafia Naz

पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी के योग शिक्षिका राफिया नाज के संबंध में दिए गए बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने मरांडी को नसीहत देते हुए कहा कि मरांडी बड़े नेता हैं, उन्हें सोच समझकर बयान देना चाहिए.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Aug 3, 2020, 7:09 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की ओर से योग शिक्षिका राफिया नाज पर दिए बयान पर पलटवार किया है. पार्टी ने कहा कि 2019 में योग दिवस के मौके पर राफिया नाज को कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं दिया गया था और जिससे उनका रो-रोकर बुरा हाल था. उस समय बाबूलाल मरांडी कहां थे. बाबूलाल मरांडी ओछी राजनीति कर रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बाबूलाल मरांडी की ओर से योग शिक्षिका राफिया नाज की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों पर कहा है कि वर्तमान समय में सारी गतिविधियां बंद हैं. पुलिस प्रशासन कोविड-19 से निपटने में लगा है. ऐसे में कई बार पुलिस अधिकारी फोन करने की बात कहते हैं. इसको इतना बड़ा बनाते हुए आरोप लगाना कहीं से भी सही नहीं है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: नपेंगे कांग्रेस संगठन के निष्क्रिय पदाधिकारी, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह

उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी का राफिया नाज को लेकर राजनीतिक एजेंडा कुछ और है. सरकार के लिए सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है, लेकिन राफिया नाज को सामने लाकर कहना कि अगर कुछ होता है तो सरकार और पुलिस प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा, यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से शहर बंद है. ऐसे में ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए. बाबूलाल मरांडी बड़े नेता हैं. उन्हें सोच समझकर बयान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details