रांचीः सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा था. इस दौरान पीएम ने पलामू और गुमला में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान दिए गए बयानों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले पीएम के मंच पर ही कई ऐसे चेहरे थे, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
आम जनता को छलने का काम
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने जीरो टॉलरेंस की बात कही, लेकिन उनके मंच पर ही दवा घोटाले के आरोपी भानु प्रताप शाही, हत्याकांड में आरोपी शशिभूषण मेहता और रिश्वत लेने वाले स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी बैठे हुए थे. इससे यह साफ जाहिर होता है कि उन्होंने आम जनता को छलने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी रांची से दिल्ली हुए रवाना, एयरपोर्ट पर प्रशंसक देख हुए उत्साहित