रांची: राजधानी के अनगड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मॉब लिंचिंग की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पूर्व की बीजेपी सरकार में जब मॉब लिंचिंग की घटना होती थी, तो विपक्ष में रही कांग्रेस पार्टी जमकर विरोध प्रदर्शन करती थी और त्वरित कार्रवाई की मांग करती थी, लेकिन अब सत्ता में शामिल होने पर कांग्रेस की ओर से पहले जांच का हवाला दिया जा रहा है.
अनगड़ा हत्याकांड पर बोली कांग्रेस, कहा- मॉब लिंचिंग की है अगर घटना तो सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई - रांची में मॉब लिंचिंग
रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. एक महीने में मॉब लिंचिंग की दूसरी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. राज्य में बीजेपी सरकार में जब मॉब लिंचिंग की घटना होती थी तब कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती थी, लेकिन आज सत्ता में मौजूद कांग्रेस घटना की पहले जांच कराने की बात कह रही है.
लाल किशोरनाथ शाहदेव
अनगड़ा में मॉब लिंचिंग की दूसरी
अनगड़ा में इस महीने मॉब लिंचिंग की यह दूसरी घटना है. इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जांच पूरी भी नहीं हो पाई है, कि दूसरी घटना ने सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.