रांची: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन करने के मामले पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने शनिवार को कहा है कि कोरोना संक्रमणकाल में भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये दिशा निर्देश का ही झारखंड सरकार पालन कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को इस मसले पर राजनीति करने की बजाय कोरोना संक्रमण पर कैसे अंकुश लगे, इस कार्य में सहयोग देना चाहिए.
सांसद साक्षी महाराज मामला:कांग्रेस ने कहा भाजपा नेता अगर सरकारी काम में डालेंगे बाधा,तो उनपर कार्रवाई होनी तय
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह में क्वॉरेंटाइन किए जाने को लेकर झारखंड में राजनीति तेज हो गई है. जहां एक ओर बीजेपी सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है, तो वहीं कांग्रेस कानून पालन करने की नसीहत दे रही है.
उन्होंने कहा कि छह बार सांसद रहे साक्षी महाराज को नियमों का पालन करना चाहिए. अगर पूर्व में स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर यहां आते तो उन्हें ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी उमंग सिंघार अनुमति प्राप्त कर झारखंड दौरे पर आये थे, लेकिन जब प्रशासन की ओर से अनुमति को रद्द कर दिया गया, तो कानून का पालन करते हुए वे तुरंत वापस लौट गये.
ये भी पढ़ें-साक्षी महाराज के होम क्वॉरेंटाइन पर बिफरी बीजेपी, कहा- तेज प्रताप आए और गए, प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर रही है. यही वजह रही कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप पर भी एफआईआर दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी करने वाले भाजपा नेता सरकारी काम में बाधा पहुंचाएंगे, तो उनपर कार्रवाई होनी तय है. इसलिए साक्षी महाराज को भी चाहिए कि वे 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहें और वहां सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है. उन्हें पूरे मान सम्मान के साथ रखा गया है. अगर सुविधाओं में कोई कमी होती, तो वे बताएं सरकार से वे भी बात कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह करेंगे.
TAGGED:
कांग्रेस ने साधा निशाना