रांची: भाजपा विधायक राज सिन्हा की ओर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के 1 साल की नाकामियों को गिनाए जाने पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा हेमंत सरकार पर गलत आरोप लगा रही है, क्योंकि पिछले करीब 1 साल से पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से गुजर रही थी. उस दौरान राज्य की गठबंधन सरकार की ओर से मानवता को बचाने के लिए जो कार्य किए गए हैं, उसकी सराहना देशभर में हो रही है.
भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- नकारात्मक राजनीति का राज्य की जनता देगी करारा जवाब
भाजपा विधायक राज सिन्हा ने हेमंत सरकार के 1 साल के नाकामियों को गिनाया था. इले लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने बीजेपी पर पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस 15 जनवरी को 5 हजार किसानों के साथ करेगी राजभवन घेराव, आरपीएन सिंह भी रहेंगे मौजूद
भाजपा को नकारात्मक राजनीति का जवाब मिलेगा
लालकिशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में जैसे-जैसे सुधार आ रहा है. वैसे-वैसे सरकार अपने किए गए वादों को भी पूरा करने में लग गई है. यही वजह है कि किसानों की ऋण माफी और सरना धर्म कोड को लेकर किए गए वादों को पूरा किया गया है, साथ ही अन्य किए गए वादों को भी धरातल पर उतारने में सरकार लग गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह की नकारात्मक राजनीति कर रही है, उसे जनता पसंद नहीं करती है. जिस तरह पिछले दो उपचुनावों में राज्य की जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है. आने वाले समय में भी भाजपा के नकारात्मक राजनीति का जवाब देगी.