झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मौसम की मार झेल रहे किसान कर रहे आत्महत्या, सरकार नहीं है गंभीरः कांग्रेस

किसानों की आत्महत्या मामले में सरकार की कार्यशैली पर प्रदेश कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है. किसानों की बदहाली के लिए कांग्रेस ने सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

बारिश का मजा लेते कृषि मंत्री

By

Published : Jul 31, 2019, 6:44 PM IST

रांचीः गुमला में कथित किसान आत्महत्या के मामले पर प्रदेश कांग्रेस ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस का मानना है कि राज्य के कृषि मंत्री हल्की बारिश में झूमते हैं. दूसरी तरफ मौसम की मार झेल रहे, किसान मजबूरी में मौत को गले लगा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार होते हुए भी सरकार दूसरों की पीड़ा नहीं देख पा रही है.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि राज्य के कृषि मंत्री थोड़ी सी बारिश में झूमने लगते हैं. उन्हें किसानों की पीड़ा नहीं दिख रही है. राज्य में किसान हत्या कर रहे हैं. लेकिन सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कई प्रखंड को सुखाड़ घोषित किया गया था. उसके लिए राशि भी आई थी. लेकिन अब तक राशि का वितरण नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि इस सवाल पर मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने सदन के अंदर सुखाड़ के मामले को रखा. वहीं, सदन के बाहर कांग्रेस नेताओं ने अपनी बातों को रखा. सरकार की तरफ से मांगों को पूरा नहीं किया गया. जिसका नतीजा है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ जमकर आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर प्रशासन सख्त, SSP ने किया औचक निरीक्षण

दरअसल, मौसम की मार से सदमे में आकर गुमला सदर प्रखंड के पोखराटोली गांव में शिवा खड़िया नाम के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस आत्महत्या के पीछे बारिश नहीं होने से खेतों में लगे धान के बिचड़ा सूखना कारण बताया जा रहा है. जिसके बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details