रांचीःकेंद्र सरकार द्वारा कृषि सुधार विधेयक पारित करने के खिलाफ कांग्रेस देश भर में आंदोलन कर रही है. इसी के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी सोमवार को मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से राजभवन तक विरोध मार्च किया है और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी शिरकत की है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव,विधायक दल के नेता आलमगीर,सांसद धीरज साहू, विधायक इरफान अंसारी, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की और कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है.
जिसमें केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि सुधार विधेयक को किसानों के खिलाफ बताया गया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि जब तक इस विधेयक में एमएसपी के तहत मूल्य निर्धारित और मंडियों को नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक कांग्रेस इस विधेयक के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी.
उन्होंने कहा है कि देश में 62 करोड़ किसान केंद्र सरकार के तीनों काले कानून के खिलाफ है, क्योंकि इसमे एमएसपी के तहत मूल्य नितधारित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि एमएसपी को अगर समाप्त कर दिया जाएंगे. देश में फिर से भाजपा जमींदारी प्रथा ला रही है. बड़े-बड़े उद्योगपति एमएसपी के नीचे अनाज खरीदने लगेंगे, तो किसान बर्बाद हो जाएंगे.