रांची: 15 जनवरी को कांग्रेस किसान अधिकार दिवस मना रही है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आयोजित राजभवन घेराव और प्रदर्शन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने समिति गठित की है जो धरना कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाएगी.
राजभवन का घेराव करेंगे कार्यकर्ता
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राजभवन घेराव कार्यक्रम के तहत राज्यभर के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, किसान संगठन के सदस्य मोरहाबादी मैदान में पहुंचकर किसानों के समर्थन में धरना देंगे. कार्यकर्ता किसान विरोधी काला कानून और पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि को वापस करने की मांग करेंगे. इसके बाद राज्य स्तरीय रैली निकाला जाएगा और राजभवन का घेराव किया जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और राज्यपाल को तीनों कृषि कानून को निरस्त करवाने संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा.