झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में सीट बंटवारे पर मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे फैसला, कांग्रेस की पीएसी की बैठक में हुआ फैसला

Jharkhand congress PAC meeting. झारखंड कांग्रेस के लिए बुधवार का दिन बैठकों का रहा. प्रदेश प्रभारी गुलाम मीर अहमद ने पहले विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया. फिर संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान झारखंड में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस का क्या रोल होगा, इसकी भूमिका तय करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया गया.

Jharkhand congress PAC meeting
Jharkhand congress PAC meeting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2024, 10:51 PM IST

कांग्रेस की पीएसी की बैठक में लिया गया निर्णय

रांची:झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मौजूदगी में झारखंड कांग्रेस की बैठक सुबह से देर शाम तक चली. सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक से शुरू हुई जो शाम को निगम-मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की बैठक के साथ समाप्त हुई. इस बीच, लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में सबसे महत्वपूर्ण बैठक झारखंड कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक थी, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका तय करेंगे.

राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस कितनी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वह कौन सी लोकसभा सीट होगी और उन पर कांग्रेस से कौन-कौन उम्मीदवार होंगे, यह तय करने के लिए झारखंड कांग्रेस संसदीय कार्य समिति ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है. वरिष्ठ नेता और झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कहा कि आलाकमान जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा, उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कांग्रेसी एकजुट होकर काम करेंगे. प्रदीप बलमुचू ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हमारा रोडमैप क्या होगा, इस पर आज पीएसी में गंभीर चर्चा हुई.

बूथ स्तर पर पार्टी को धारदार बनाने का मिला टास्क:आज एक और महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सभी 14 लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों-संयोजकों, पार्टी के प्रमुख संगठनों, विभाग प्रमुखों/अध्यक्षों और संबंधित प्रभारी, बोर्ड निगम एवं आयोग अध्यक्ष के साथ भी बैठक की. बैठक के दौरान नये प्रभारी द्वारा दिये गये कार्यों की जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि नए प्रभारी की पहली बैठक इस मायने में काफी महत्वपूर्ण रही क्योंकि इस बैठक में जहां बूथ स्तर पर पार्टी को और ज्यादा धारदार बनाने का टास्क मिला, वहीं नए प्रभारी ने बताया कि कैसे पंचायत स्तर तक जाकर लोगों की समस्याओं को दूर कर जनता के बीच कांग्रेस मजबूत पकड़ बना सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details