झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद धीरज साहू ने कृषि कानून तुरंत वापस लेने की मांग की, बोले किसानों के लिए घातक साबित होंगे - कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों के लिए अत्यंत नुकसानदायक साबित होगा.

सांसद धीरज साहू
सांसद धीरज साहू

By

Published : Dec 24, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 3:06 PM IST

नयी दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून लाया है वह किसानों के लिए घातक साबित होगा. इससे किसानों को काफी नुकसान होगा.

प्रतिक्रिया देते सांसद धीरज साहू.

केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए. साहू ने कहा कि एक महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार को किसानों की मांग को सुनना चाहिए और उसको पूरा करना चाहिए.

सरकार अगर किसानों का हित चाहती है तो इस कानून को वापस लें. किसान अपने आंदोलन को और तेज करने वाले हैं. किसानों की मांग की अनदेखी होते रही तो देशभर में आंदोलन फैल जाएगा व अगर ऐसा हुआ तो केंद्र सरकार को ही दिक्कत होने लगेगी और सरकार को झुकना पड़ेगा.

केंद्र सरकार से आग्रह है कि एक नया कानून लाए जो किसानों व सभी दलों को मंजूर हो. बता दें दिल्ली व इसके आस पास के इलाकों में किसान पिछले 30 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ में प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस लें.

यह भी पढ़ेंःऊर्जा विभाग ने चलाया राज्यव्यापी छापेमारी अभियान, बिजली चोरी करने वालों पर गिरी गाज

किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है. बता दें किसानों के समर्थन में कांग्रेस खुलकर आ गई है. आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस के सभी सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने वाले थे.

राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ राष्ट्रपति को पौने दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर सौंपने वाले थे. पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धारा 144 लगाते हुए कांग्रेस के केवल तीन नेताओं को राष्ट्रपति से मुलाकात की इजाजत दी. राहुल गांधी ने अधीर रंजन चौधरी एवं गुलाम नबी आजाद के साथ जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात की है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details