झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी पर इरफान का पलटवार, कहा- जय श्रीराम नहीं, जय सीताराम बोलूंगा, नियोजन नीति और रामनवमी पर सरकार को घेरने की कोशिश में भाजपा

रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर बैन लगाने के साथ साथ बीजेपी 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति को लेकर सदन में घेरने की कोशिश में है.

Congress MLA Irfan Ansari statement on speaking Jai Shri Ram
कोलाज इमेज

By

Published : Mar 22, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 4:46 PM IST

विधायकों के बयान

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनंत ओझा युवाओं के नियोजन के सवाल पर, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, कई जिलों में पिछड़ी जाति का रोस्टर शून्य दिखाने सहित कई मामलों को लेकर सदन में सरकार को घेरने की कोशिश में हैं. वहीं हजारीबाग में रामनवमी में डीजे बजाने पर रोक को लेकर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीरा यादव ने कहा कि सरकार धर्म के नाम पर भेदभाव कर रही है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: 60-40 और 1932 पर सदन में खींचतान, बोले सीएम, हम सवालों में नहीं घिरने वाले, भाजपा विधायक पर हो कार्रवाई

वहीं, कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक मनीष जायसवाल द्वारा उन्हें बांग्लादेशी बताए जाने पर कहा कि उनके खिलाफ वह आज विशेषाधिकार लाने की मांग स्पीकर से करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि विधि सम्मत नियोजन नीति लागू करने की मांग भाजपा लगातार करती रहेगी. भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि सरकार सदन चलाने की खानापूर्ति कर रही है. गंभीर मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री का जवाब नहीं आता है. हजारीबाग में रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजाने के सवाल पर कहा कि धर्म के नाम पर सरकार भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि हर धर्म के परम्परा के अनुसार मनाने की छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को हर समुदाय के लोगों को समान नजर से देखने चाहिए.

कांग्रेस के निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के लोग भगवान राम और सनातन धर्म के हितैषी नहीं हैं. वह हजारीबाग के रामनवमी के मुद्दे को बेवजह का मुद्दा बना रहे हैं. मैं भी आरती में जाता हूं, आज भी रांची के सबसे बड़े मंडली के पूजा में जायेंगे. उन्होंने कहा कि मनीष जायसवाल कौन होते हैं हमें बंगलादेशी कहने वाले, हम उनके खिलाफ विशेषाधिकार लाएंगे. उन्होने कहा कि मंगलवार को स्पीकर ने उन्हें मौका नहीं दिया नहीं तो कल ही उनका सदन में गर्दा उड़ा देते. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने पर मुख्यमंत्री जवाब थोड़े न देंगे. मुख्यमंत्री को झारखंड की चिंता है.

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी वाले बाहरी लोग हैं, वह बाहर जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले को कहने पर जय श्री राम क्यों बोलेंगे, वह जय सीताराम बोलेंगे. उन्होंने कहा कि भारत नारी प्रधान देश है, यहां जय सीताराम बोलेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मां जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का सम्मान नहीं करते, हम सब सबका सम्मान करते हैं.

Last Updated : Mar 22, 2023, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details