झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक कैश कांड: दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को कार्रवाई से रोका, कोलकाता से महेंद्र गिरफ्तार - रांची न्यूज

कांग्रेस विधायक कैश कांड (Congress MLA Cash Case) में पश्चिम बंगाल सीआईडी (West Bengal CID) की टीम को कार्रवाई करने से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रोका है. वहीं सीआईडी ने कोलकाता से व्यवसाई महेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है.

Congress MLA cash case
Congress MLA cash case

By

Published : Aug 3, 2022, 5:38 PM IST

रांची/कोलकाता: कांग्रेस विधायक कैश कांड (Congress MLA Cash Case) में पश्चिम बंगाल सीआईडी की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस मामले में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. बुधवार को सीआईडी की टीम को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक व्यवसाई सिद्धार्थ मजूमदार (Siddharth Majumdar) के घर की तलाशी लेने से रोक दिया. वहीं कोलकाता में दूसरी टीम ने व्यवसाई महेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक कैश कांड: सीआईडी का कोलकाता में छापा, महेंद्र अग्रवाल के ठिकाने से मिले साढ़े तीन लाख रुपए

दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल सीआईडी टीम को रोका: दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल सीआईडी (West Bengal CID) को इस घटना में दिल्ली में विशेष अभियान चलाने से रोक दिया. सूत्रों के मुताबिक भगोड़े कारोबारी महेंद्र अग्रवाल (Mahendra Agarwal) के साल्ट लेक हाउस में तलाशी अभियान के दौरान सीआईडी ​​के अधिकारियों ने कई दस्तावेज जब्त किए. मालूम हो कि कांग्रेस के तीन विधायक गुपचुप तरीके से विमान से कोलकाता होते हुए वहां के असम के मुख्यमंत्री से मिलने गुवाहाटी गए थे. उस समय सिद्धार्थ मजूमदार (Siddharth Majumdar) वहीं थे जिन्होंने असम के मुख्यमंत्री से कांग्रेस के तीन विधायकों का परिचय करा कर पूरी डील प्रक्रिया में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे. मालूम हो कि उनका घर दिल्ली में है.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने मजूमदार के दिल्ली स्थित घर पर तलाशी वारंट होने के बावजूद पश्चिम बंगला सीआईडी ​​के अधिकारियों को तलाशी नहीं लेने दी. सीआईडी ​​सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ मजूमदार नाम का यह शख्स कांग्रेस का पूर्व नेता है. वर्तमान में वह गुवाहाटी, असम के हेमंत विस्वा सरमा के बहुत करीबी हैं.

ये भी पढ़ें-‘दादा’ पर दीदी की ममता, बंगाल से झारखंड में हेमंत सरकार बचाने में इस तरह कर रहीं मदद

महेंद्र अग्रवाल गिरफ्तार: झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों से 49 लाख रुपये बरामद होने के मामले में महेंद्र अग्रवाल नाम के व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है. सीआईडी ​​ने महेंद्र अग्रवाल को ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास से सटी जगह से गिरफ्तार किया. लेकिन उसे गिरफ्तार करने के बाद कार से भवानी भवन जाते समय रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद सीआईडी ​​के अधिकारियों ने महेंद्र अग्रवाल को बायपास से कार घुमाकर एसएसकेएम अस्पताल ले गए. महेंद्र अग्रवाल का वहां इलाज चल रहा है. महेंद्र अग्रवाल को हार्ट संबंधी समस्या है, जिसके कारण वो बीमार महसूस कर रहा था.

सीआईडी ​​के अधिकारियों ने मंगलवार को लालबाजार के सामने महेंद्र अग्रवाल की बिल्डिंग की तलाशी ली. जहां से करीब तीन लाख 42 हजार 700 रुपए और 250 चांदी के सिक्के बरामद किए गए थे. आरोप था कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें बिजनेस हाउस में तलाशी अभियान चलाने से रोका. बुधवार को सीआईडी ​​की विशेष टीम ने महेंद्र अग्रवाल को साल्ट लेक के पास ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास के सामने से गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details