रांचीःझारखंड विधानसभा बजट के सत्र का शुक्रवार को छठा दिन रहा. कार्यवाही के दौरान भी हंगामा जारी रहा. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार के बजट और उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार गो मुक्तिधाम बनाने का काम करेंगी.
बीजेपी विधायक सीपी सिंह और विधायक अंबा प्रसाद कांग्रेस विधायक के बयान पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि आज सरकार खुद को गांव हितेषी बता रही है, मैं इसका स्वागत करता हूं, लेकिन विधायक अंबा प्रसाद यह बताएं कि रांची के बीचो-बीच गो हत्या होती है, जबकि झारखंड में पूरी तरह से गो हत्या पर प्रतिबंध है. आखिर इस पर कोई कार्रवाई क्यों सरकार नहीं करती है, पहले यह सदन के अंदर आश्वासन दिया जाए कि गो हत्या पर पाबंदी लगेगी.
इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही लंच के बाद शुरू
बीजेपी विधायकों को जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं
वहीं, बीजेपी विधायक सीपी सिंह के सवालों का जवाब देते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि रांची ही नहीं पूरे झारखंड में गो हत्या पर प्रतिबंध है, ऐसी घटना को लेकर कोई भी शिकायत नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अगर गो हत्या को लेकर कोई शिकायत आती है तो निश्चित रूप से मुख्यमंत्री इस पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार पूरी तरह से तत्पर है और गो हत्या को लेकर कार्रवाई सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए सदन में इस तरह की बातें उठाई जाती है, बीजेपी विधायकों को जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है.