रांची: झारखंड में सियासी गहमागहमी के बीच बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई (Congress Legislature Party Meeting). कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर शाम 4 बजे बुलाई गई इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. हालांकि इस बैठक में मंत्री रामेश्वर उरांव, विधायक उमाशंकर अकेला, शिल्पी नेहा तिर्की, रामचंद्र सिंह, ममता देवी शामिल नहीं हुए.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, सीएम से ईडी की पूछताछ पर कही ये बात
झारखंड में सियासी गहमागहमी के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई (Congress Legislature Party Meeting). इस बैठक में रामेश्वर उरांव, विधायक उमाशंकर अकेला, शिल्पी नेहा तिर्की, रामचंद्र सिंह, ममता देवी शामिल नहीं हुए. बैठक के बाद जब आलमगीर आलम से पूछा गया कि क्या कांग्रेस पार्टी सीएम से पूछताछ के दौरान कोई मार्च निकालेगी, इस पर उन्होंने कहा कि ईडी ने सिर्फ सीएम को बुलाया है.
इन विधायकों के बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कांग्रेस अध्य्क्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि व्यस्तता और अलग-अलग वजह से कुछ विधायक शामिल नहीं हुए. यहां उन्होंने कहा कि जनता ने पांच साल के लिए उन्हें चुना है और वे गठबंधन धर्म निभा रहे हैं.
17 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के सामने पेश होना है. ऐसे में उनसे आलमगीर आलम से सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस कर ईडी कार्यलय तक मार्च करेगी. इसपर उन्होंने जवाब दिया कि ईडी ने सिर्फ मुख्यमंत्री को बुलाया है. जब उनसे ये पूछा गया कि सोनिया और राहुल गांधी को जब ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था उस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रांची में ईडी कार्यालय तक मार्च किया था. इसके जवाब में आलमगीर आलम ने कहा ये सब पुरानी बातें हैं.