रांची:केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन के बुधवार को छह महीने पूरे हो रहे हैं. इसको लेकर किसान मोर्चा ‘काला दिवस’ मना रहा है. झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस ने भी इसका समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें-'यास' का असर : ओडिशा में भारी बारिश और तेज हवाएं, कई जगहों पर पेड़ गिरे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों,जिला कांग्रेस अध्यक्षों, विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों को अपने-अपने घर पर काले झंडे लगाने और काला बिल्ला लगाकर अन्नदाताओं के समर्थन में खड़े रहने का निर्देश दिया था. इसका पालन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने काला बिल्ला लगाकर किसानों का समर्थन कर कृषि कानून वापस करने की मांग की है.
किसान आंदोलन के पूरे हो रहे छह माह
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने काला बिल्ला लगाकर कहा कि कृषि कानून वापस लिए जाने की किसानों की मांग के समर्थन में कांग्रेस पार्टी समेत तमाम दल काला दिवस मना रहे हैं. पिछले 6 महीनों से देश के किसान आंदोलनरत हैं और केंद्र की सरकार लगातार मुख्य मुद्दों से किसानों को भटकाने का काम कर रही है. वहीं जनतंत्र में विपक्ष की आवाज को भी केंद्र सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. उनकी पार्टी इसकी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य मांग के साथ पार्टी है क्योंकि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. इसलिए केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले.