नई दिल्ली: झारखंड में कांग्रेस लगातार समस्याओं से जूझ रही है. पार्टी में कई गुट बन चुके हैं और सभी मिलकर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार को हटाने की कोशिश में लगे हुए हैं. झारखंड कांग्रेस के कई नेता दिल्ली बार-बार जा रहे हैं. दिल्ली में शिर्ष नेताओं से मिलकर अध्यक्ष अजय कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली पहुंचे कांग्रेसी
झारखंड कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अनादि ब्रह्म, रांची महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राकेश सिन्हा सहित कई नेता दिल्ली गए हुए हैं. दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मिलकर अजय कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं. अनादि ब्रह्म ने कहा कि झारखंड में कुछ दिन बाद चुनाव है और इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कांग्रेस तभी करेगी जब अध्यक्ष पद से अजय कुमार हट जाएंगे.
बाहरी हैं अजय कुमार
अनादि ब्रह्म ने कहा कि अजय कुमार झारखंड के नहीं है, बाहरी हैं. किसी भी कार्यकर्ताओं को उन पर यकीन भी नहीं है. कांग्रेस को झारखंड में उन्होंने कमजोर कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं से मिले हैं और मांग किए हैं कि झारखंड में कांग्रेस को बर्बाद होने से बचा लीजिए.
बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं अजय
रांची महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अजय कुमार ने कुछ दिन पहले कहा था कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीजेपी के आईडियोलॉजी, संस्कृति से सीख लेनी चाहिए. वह तो बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं और खबर यह भी आ रही है कि वह बहुत जल्द बीजेपी में शामिल भी हो सकते हैं. अगर वह बीजेपी में शामिल हो गए तो उनलोगों के लिए बहुत हास्यास्पद हो जाएगा.
ये भी पढे़ं:नक्सलियों के लेटर पैड के जरिए जेल से छूटे अपराधी मांगते थे लेवी, जाल बिछाकर पुलिस ने दबोचा
झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि वे लोग पहले भी दिल्ली में कांग्रेस के शिर्ष नेतृत्व से मिल चुके हैं. इस बार भी मिल रहे हैं और उम्मीद है कि झारखंड को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस को शिर्ष नेताओं को वे लोग अपनी बात विस्तार से बता चुके है कि किस तरह से अजय कुमार ने झारखंड में कांग्रेस को तबाह कर दिया है.