झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच देखने रांची आ रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर, कॉफी विद थरूर का भी आयोजन - जेएससीए स्टेडियम

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि ठरूर तीन दिन के लिए झारखंड दौरा पर आ रहे हैं. इस दौरान वो इंडिया न्यूजीलैंड टी20 मैच भी देखेंगे. 20 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में कॉफी विद थरूर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

Shashi Tharoor visits Jharkhand
Shashi Tharoor visits Jharkhand

By

Published : Nov 17, 2021, 10:38 PM IST

रांची: ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं सांसद डॉ शशि थरूर गुरुवार की शाम सेवा विमान से रांची आ रहे हैं. शशि थरूर का झारखंड दौरा तीन दिनों का है. इस दौरान दो दिन रांची में प्रवास कर प्रोफेशनल्स कांग्रेस द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं, तीसरे दिन शाम 07 बजे दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें-India Vs New Zealand: टी20 मैच में मौसम नहीं डालेगा खलल, जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

कॉफी विथ थरूर कभी आयोजन

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने बताया कि डॉ शशि थरूर दिनांक 18 नवम्बर को शाम 07ः40 बजे सेवा विमान से बिरसा मुुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां उनका प्रोफेशनल्स कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. 19 नवंबर को सुबह 10 बजे खूंटी जिला के मुरहू स्थित लाइब्रेरी का उद्घाटन एवं एआईपीसी पदाधकारी और ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद 02 बजे से जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा में क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाएंगे. 20 नवम्बर को पूर्वा. 10ः30 बजे जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा में कॉफी विद थरूर प्रोफेशनल्स मिटिंग में हिस्सा लेंगे.

धरती आबा के समाधि स्थल भी जाएंगे शशि थरूर

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने 20 नवंबर को दोपहर बाद 01ः45 बजे बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर जाकर माल्यार्पण करेंगे, शाम 05ः00 बजे सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. इसके इसके पश्चात अपराह्न 07ः00 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details