झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Congress Satyagrah: विधानसभा मैदान में होगा कांग्रेस की जयभारत सत्याग्रह का समापन, प्रदेश प्रभारी सहित सभी बड़े नेता होंगे शामिल

कांग्रेस की जय भारत सत्याग्रह यात्रा का रविवार को समापन हो जाएगा. रांची के ओल्ड विधानसभा मैदान में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. झारखंड नें 12 दिनों से यह कार्यक्रम चल रहा है.

Congress Jai Bharat Satyagraha
Congress Jai Bharat Satyagraha

By

Published : Apr 16, 2023, 10:26 AM IST

रांची: महंगाई, बेरोजगारी, अडाणी प्रकरण और राहुल गांधी के उठाये सवालों को लेकर झारखंड कांग्रेस पार्टी लगातार सड़क पर है. इसी के तहत 05 अप्रैल से झारखंड में जय भारत सत्याग्रह यात्रा चल रहा है. 12 दिनों में राज्य के सभी 24 जिलों में चलने वाली इस यात्रा का रविवार को समापन हो जाएगा. इसके लिए रांची के ओल्ड विधानसभा मैदान में जय भारत सत्याग्रह यात्रा के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित सभी विधायक और मंत्री भाग लेंगे. जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के समापन समारोह में रांची जिले के 18 प्रखंडों के कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: रांची और दुमका में 20 सूत्री कमिटी का अब तक नहीं हो पाया गठन, सियासत तेज

दोपहर बाद होगी कार्यक्रम की शुरुआत:कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि दोपहर बाद कार्यक्रम शुरू होगा. राकेश सिन्हा ने कहा कि पहली बार प्रदेश प्रभारी का इतना लंबा प्रवास झारखंड में हुआ है. राहुल गांधी आज जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, वह भारत का मुद्दा है. देश की जनता जानना चाहती है कि पीएम मोदी और अडानी के बीच रिश्ता क्या है? अडानी की कंपनी में जो 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश दूसरे देश से हुआ है, वह पैसा किसका है. आज देश में बेरोजगारी और महंगाई क्यों है? ये वे सवाल हैं जिनका जवाब देश और राज्य की जनता जानना चाहती है पर पीएम मोदी चुप हैं.

फिर की जाएगी JPC जांच की मांग:कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जयभारत सत्याग्रह यात्रा के समापन समारोह में फिर एक बार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आलोक में JPC जांच की मांग बुलंद की जाएगी. आम लोगों को यह बताया जाएगा कि जब राहुल गांधी ने सच की आवाज उठाई तो उन्हें प्रताड़ित करने के लिए पहले मानहानि के मामले में सजा सुनाई गयी और आनन-फानन में लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर आवास तक खाली कराया गया. ऐसे में अब जनता यह जानना चाहती है कि आखिर अडानी से पीएम मोदी की इतना घनिष्ठता क्यों है कि वह जांच भी नहीं कराना चाहते और कुछ बोलना भी नहीं चाहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details