रांची: हाल ही में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारियों से परे आपसी कलह से जूझ रही है. कांग्रेस का एक गुट दिल्ली में डॉ. अजय को हटाने के लिए कैंप लगाकर आलाकमान से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन झारखंड कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा नहीं मानता है. पार्टी का कहना है कि चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है.
डॉ. अजय को लेकर कांग्रेस में घमासान, आलाकमान जल्द ले सकता है इन मुद्दों पर फैसला - ईटीवी भारत न्यूज
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कहा कि पार्टी में कोई कलह नहीं है. विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय को लेकर कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. डॉ. अजय के नेतृत्व में लगातार प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जन मुद्दों को रखने का काम कर रही है, लेकिन खुद वे बढ़-चढ़कर इन आंदोलनों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. जिसकी मुख्य वजह कांग्रेस का एक गुट दिल्ली से रांची तक डॉ. अजय को हटाने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है. इन सब बातों को दरकिनार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर का कहना है कि संगठन में सब कुछ ठीक चल रहा है.
वहीं, कांग्रेस में मचे इस घमासान से पुराने कांग्रेसी इस बात को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि यह पार्टी में गुटबाजी करने का समय नहीं है. इस मामले को लेकर पुराने कांग्रेसी जगदीश साहू का कहना है कि यह मिलजुलकर पार्टी को मजबूत करने का समय है, ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सकें.