झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनमुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, लोकसभा से अलग होगा विधानसभा चुनाव का नजारा

रांची में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रणनीति बना रही है. विधानसभा में अच्छे प्रदर्शन के लिए कांग्रेस जन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रही है.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों

By

Published : Jun 1, 2019, 7:36 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रणनीति बना रही है. प्रदेश कांग्रेस विधानसभा में अच्छे प्रदर्शन के लिए जन मुद्दों को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुट गई है और जल्द ही जनमुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी.

देखे पूरा वीडियो

प्रदेश कांग्रेस में जहां एक तरफ गुटबाजी तेज हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है. हालांकि, जेपीसीसी प्रमुख के इस्तीफे के बाद संगठन के कमजोर होने की चिंता कांग्रेसियों को जरूर सता रही है, लेकिन इससे हार ना मानते हुए फिर से संगठन को एकजूट कर जीत की राह बनाने में प्रदेश कांग्रेस जुट चुका हैं.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से अलग विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दा उठेगा. कांग्रेस पहले से ही 81 विधानसभा में प्रभारियों की नियुक्ति कर चुका है और विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी है.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि देश में मोदी सरकार को भले ही जनादेश मिला है. लेकिन जिन्होंने विपक्ष पर भरोसा किया है उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस जनमुद्दों को फिर से उठाएगी. उन्होंने कहा कि आम जनता भी विपक्ष के आंदोलन का इंतजार कर रही है. खासकर बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं अब तक बहाल नहीं हो पाई है. इसको लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details