झारखंड

jharkhand

कांग्रेस ने निकाली आजादी गौरव यात्रा, प्रभारी अविनाश पांडे ने कराई शुरुआत

By

Published : Aug 9, 2022, 7:32 PM IST

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार से आजादी गौरव यात्रा की शुरुआत की है. 14 अगस्त तक चलने वाली इस गौरव यात्रा की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कराई.

Congress Independence Gaurav Yatra ranchi
कांग्रेस ने निकाली आजादी गौरव यात्रा

रांची:आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार से आजादी गौरव यात्रा की शुरुआत की है. 14 अगस्त तक चलने वाली इस गौरव यात्रा की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कराई.

ये भी पढ़ें-Bihar Political Crisis : क्या लोकसभा चुनाव की आहट आते ही नीतीश बदल लेते हैं पार्टनर !


अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से 9 अगस्त से आजादी की गौरव यात्रा की शुरुआत हुई.गौरव यात्रा 14 अगस्त 2022 तक राज्य के हर जिला मुख्यालय और प्रखण्डों में निकाली जाएगा. गौरव यात्रा की शुरुआत रांची के सिलागाई से हुई, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे सहित कई नेता शामिल हुए. इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक शिल्पा नेहा तिर्की, रविन्द्र सिंह, अमुल्य नीरज खलखो, गजेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस अवसर पर झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरी होने पर कांग्रेस गौरव यात्रा के माध्यम से भावी पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से अवगत कराना है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस आग लगाने का काम करती हैं, जबकि कांग्रेस दलगत भावना से ऊपर उठकर देश को ध्यान में रखकर काम करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा से देश में लोकतंत्र को खतरा है. इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी जान दे दी, लेकिन भाजपा सरकार घमंड में है. लोकतंत्र की हत्या कर चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कर रहीं हैं.

बीजेपी छद्म राष्ट्रभक्तः राजेश ठाकुर
गौरव यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी छद्म राष्ट्रभक्ति गीत गा रही है. भाजपा गांधी के विचारों को खत्म करके गोडसे की विचारधारा इस देश पर थोपने का काम कर रही है. कांग्रेस सिर्फ एक दल नहीं बल्कि भारत और भारतीयता की पहचान है. हम एक सजग प्रहरी के रूप में छदम राष्ट्र भक्ति, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करते रहेंगे. भाजपा का काम बुलडोजर चलाना है तो कांग्रेस का काम आशियाना बनवाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details