झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जेएमएम की 'बदलाव महारैली' पर जताई खुशी, कहा- इससे डरेगी बीजेपी

झारखंड में सभी दल चुनावी दंगल की तैयारियों में जुटी हुई हैं. महागठबंधन का अभी तक कोई रूप रेखा तय है, लेकिन कांग्रेस ने जेएमएम की बदलाव महारैली की तारीफ की है.

कांग्रेस ने की जेएमएम की तारीफ

By

Published : Oct 20, 2019, 9:08 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने जेएमएम की बदलाव महारैली को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा की जेएमएम गठबंधन के साथी हैं और उनका शक्ति प्रदर्शन करना अच्छी बात है. इससे बीजेपी को डरना चाहिए.

देखें पूरी खबर

रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस की भी ताकत बढ़ी है, जिसका नजारा लातेहार की रैली में देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ ही मिलकर लड़ा जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेएमएम की बदलाव महारैली से ताकत दिखेगी और महागठबंधन को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रमंडलीय रैली के दौरान पार्टी की एकजुटता दिख रही है और आगामी रैलियों में भी दिखेगी.

इसे भी पढ़ें:-24 अक्टूबर के बाद झारखंड में महागठबंधन की बनेगी रणनीति, महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनाव परिणाम का कांग्रेस को इंतजार!

वहीं, उन्होंने साझा मेनिफेस्टो को लेकर कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी महागठबंधन की ओर से बनाए जाएंगे. हालांकि, सभी राजनीतिक दलों का मेनिफेस्टो अलग होता है, लेकिन झारखंड की जनता के हित के लिए महागठबंधन के सभी दल समन्वय बनाकर प्रोग्राम चलाएंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की तस्वीर साफ होते ही एकजुटता के साथ रैलियों का आयोजन भी किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details