रांची: रिम्स की एक घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. एक महिला मरीज को अपनी भूख मिटाने के लिए जिंदा पक्षी को खाना पड़ा. इस घटना को कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस शर्मसार करने वाली घटना को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि किसी भी हाल में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने गुरुवार को इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि पहले भी रिम्स में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं होती रही हैं, लेकिन दोबारा ऐसी घटना न हो इस पर रिम्स प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में रिम्स की जो कार्यशैली रही है, उसमें बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वहां के अधिकारी और प्रशासन इन सारी चीजों पर गंभीरता से नजर रखे. यह जवाबदेही सुनिश्चित करना भी सरकार का काम है.