झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार, रामेश्वर उरांव ने की आलोचना - rameshwar oraon statement in ranchi

बढ़ती महंगाई के लिए झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इसके तहत रामेश्वर उरांव ने कहा कि संगठन केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी शब्दों में निंदा और आलोचना करती है.

congress-committee-president-dr-rameshwar-oraon-statement-on-rising-inflation-in-ranchi
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव

By

Published : Dec 16, 2020, 7:53 PM IST

रांची:बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने बुधवार को कहा है कि मूल्यवृद्धि रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है.

गैस-सिलिंडर की कीमतों में वृद्धि
रामेश्वर उरांव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले 70 वर्षों में बराबर हो गई. पिछले 20 दिन में गैस-सिलिंडर की कीमतों में 100 रुपये की वृद्धि करके केंद्र की सरकार ने अपना जनविरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमत 10 रुपये के नीचे तक चली गई थी. वहीं भारत जैसे विकासशील देश में डीजल और पेट्रोल की कीमत बराबर हो गई.


किसान पूरे देश में हैं आंदोलनरत
रामेश्वर उरांव ने कहा कि एक तरफ किसान पूरे देश में आंदोलनरत हैं. किसानों में फूट डालने की कोशिश हो रही है. किसान सड़कों पर उतर कर घर परिवार से दूर संघर्ष कर रहे हैं और सबको मालूम है कि डीजल की सबसे ज्यादा आवश्यकता किसानों को होती है. केंद्र सरकार की तरफ से किसानों पर दोतरफा मार हो रही है. कोरोना महामारी में एक तरफ जहां लोगों की आमदनी बिल्कुल शून्य हो चुकी है. दूसरे देशों में उपभोक्ताओं को वहां की सरकार की तरफ से नकद पैसा दिया जा रहा है. वहीं हमारे देश में गैस की कीमत बढ़ाकर हर घर को परेशान किया जा रहा है. कोरोना काल में महंगाई बढ़ रही है, आमदनी नहीं के बराबर है, धंधा व्यापार ठप पड़े हुए है, ऐसे में मूल्यवृद्धि एक चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें-रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन के दरबाल हॉल में तीन पुस्तकों का किया लोकार्पण


जनविरोधी नीतियों की कड़ी निंदा
उन्होंने कहा कि संगठन केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी शब्दों में निंदा और आलोचना करती है. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि किसान विरोधी और जनविरोधी सरकार के खिलाफ जनता के हित में आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करें. उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर भाजपा की ओर से दिया जा रहा धरना पूरी तरह से छलावा है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में भाजपा विपक्ष में है. उनकी जिम्मेदारी है कि वह मुद्दों को जरूर रखें. लेकिन जो लोग मुद्दे सामने ला रहे हैं वह सच्चाई से परे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details